मंडी: सूबे में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा जारी की गई सूची में जिला मंडी के पांच हलकों के प्रत्याशियों का भी नाम लिस्ट में शामिल है. मंडी सदर की बात की जाए तो कांग्रेस ने कौल सिंह ठाकुर की बेटी व पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. सदर के इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार का एकतरफा छत्र राज रहा है. (Congress candidate from Mandi district) (himachal election 2022)
वहीं, द्रंग हल्के से पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह चुनावी मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में चंपा ठाकुर व कौल सिंह ठाकुर को हार का मुंह देखना पड़ा था. चुनावों में कांग्रेस आलाकमान ने पिता और बेटी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. बेटी चंपा ठाकुर इस बार दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरेंगी, वहीं पिता कौल सिंह ठाकुर का यह 11वां चुनाव होगा. 2017 में भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा को 31282 व कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर को 21025 मत मिले थे. 2017 में भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने 10257 मतों से जीत हासिल की थी. (himachal congress candidate list)
द्रंग विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस का ही राज रहा है. भारतीय जनता पार्टी को यहां से मात्र दो बार ही जनता का आशीर्वाद मिला है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ने यहां से 8 बार चुनाव जीता है. वर्ष 2017 में यहां से बीजेपी उम्मीदवार जवाहर ठाकुर ने जीत दर्ज की थी. जवाहर ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर को 6541 मतों से हराया था. पिछले विधानसभा चुनावों में जवाहर ठाकुर को 31392 व कौल सिंह ठाकुर को 24851 मत मिले थे. वहीं, सुंदर नगर से सोहनलाल ठाकुर, सराज से ठाकुर चेतराम व बल्ह विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश चौधरी चुनावी मैदान में हैं. या यूं कहा जाए कि कांग्रेस आलाकमान ने उन सभी नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है जो 2017 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. वर्ष 2017 में सराज सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में ही था.
हालांकि यहां से कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. सराज में वर्ष 2017 में भाजपा से जयराम ठाकुर, कांग्रेस से चेतराम ठाकुर, बसपा से सुंदर लाल व दो निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार व दिले राम थे. जयराम ठाकुर को 35519 मत प्राप्त हुए. इसी तरह चेतराम ठाकुर को 24265, दिलेराम को 2214, नरेंद्र कुमार को 412 व सुंदरलाल को 332 मत हासिल हुए. इस तरह जयराम ठाकुर लगातार पांचवीं बार सराज से चुनाव जीते. जयराम ठाकुर के खिलाफ चेतराम ठाकुर चुनाव लड़ते आए हैं. चेतराम ठाकुर तीन चुनाव हार चुके हैं. वे वीरभद्र सिंह के खास समर्थक रहे हैं. चेतराम ठाकुर के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उन्हें कोई न कोई पद सौंपते रहे हैं.
सुंदरनगर विधानसभा सीट (Sunder Nagar Assembly seat) की बात की जाए तो इस सीट पर लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने राज किया है. यहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जंवाल ने जीत दर्ज की थी, उन्हें 32545 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी सोहनलाल को 23282 मत मिले थे. इस तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जंवाल ने 9263 मत के अंतर से जीत हासिल की थी, इससे पहले 2012 में कांग्रेस के प्रत्याशी सोहनलाल ने जीत दर्ज की थी. 2007 में यहां से भाजपा के प्रत्याशी रूप सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2003 में कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल ठाकुर जीते थे. मंडी जिले के इन सीटों पर इस बार चुनावी परिणाम क्या होंगे यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: Congress List Himachal Pradesh 2022: कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर खेला दांव