ETV Bharat / city

जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा हर बार ले आती है नया मुद्दा : प्रतिभा सिंह

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने जयराम सरकार पर हमला बोला है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए नए-नए मुद्दे ले आती है जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगती है. उन्होंने भाजपा पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने के भी आरोप लगाए.

कांग्रेस प्रत्याशी
प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:51 PM IST

मंडी: कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्रदेश का एक समान विकास किया है, जबकि भाजपा हमेशा ही क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है. यह बात मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कटौला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. अपने द्रंग दौरे के दूसरे दिन प्रतिभा सिंह ने कटौला, शिवाबदार और टकोली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से समर्थन मांगा.

कटौला में जनसभा के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे ले आती है, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगती है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही विकास को सर्वोपरि रखा है. आज देश की जनता महंगाई से बुरी तरह से जूझ रही है और केंद्र सरकार राहत देने की बजाय लगातार दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है, जो कि देश की जनता के साथ सरासर अन्याय है. कांग्रेस पार्टी लगातार इस विषय को उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी.

प्रतिभा सिंह

वहीं, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फौजियों का मान-सम्मान करती है, लेकिन कभी उनके नाम पर राजनीति नहीं करती. एनडीए सरकार के कार्यकाल में कारगिल युद्ध हुआ तो भाजपा इसे ऐसे दर्शाती है जैसे यह युद्ध उन्होंने ही लड़ा और जीता है. जबकि भाजपा कभी भी 1965 और 1971 की जंग का जिक्र नहीं करती. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जो हमेशा ही विपक्ष की तारीफ करते थे और उन्होंने स्व. इंदिरा गांधी को देवी स्वरूप बताया था.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जब रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या की तो कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई, लेकिन सरकार ने यह कहकर इस मांग को खारिज कर दिया कि अगर परिवार वाले कहेंगे तो ही जांच करवाई जाएगी. आज परिवार वाले खुद जांच की मांग कर रहे हैं और भाजपा सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है.

ये भी पढ़ें : MLA जवाहर ठाकुर प्रदेश की महिलाओं से मांगें माफी: सरोज नेगी

मंडी: कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्रदेश का एक समान विकास किया है, जबकि भाजपा हमेशा ही क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है. यह बात मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कटौला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. अपने द्रंग दौरे के दूसरे दिन प्रतिभा सिंह ने कटौला, शिवाबदार और टकोली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से समर्थन मांगा.

कटौला में जनसभा के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे ले आती है, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विकास के नाम पर वोट मांगती है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही विकास को सर्वोपरि रखा है. आज देश की जनता महंगाई से बुरी तरह से जूझ रही है और केंद्र सरकार राहत देने की बजाय लगातार दामों में बढ़ोतरी करती जा रही है, जो कि देश की जनता के साथ सरासर अन्याय है. कांग्रेस पार्टी लगातार इस विषय को उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी.

प्रतिभा सिंह

वहीं, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फौजियों का मान-सम्मान करती है, लेकिन कभी उनके नाम पर राजनीति नहीं करती. एनडीए सरकार के कार्यकाल में कारगिल युद्ध हुआ तो भाजपा इसे ऐसे दर्शाती है जैसे यह युद्ध उन्होंने ही लड़ा और जीता है. जबकि भाजपा कभी भी 1965 और 1971 की जंग का जिक्र नहीं करती. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जो हमेशा ही विपक्ष की तारीफ करते थे और उन्होंने स्व. इंदिरा गांधी को देवी स्वरूप बताया था.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जब रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या की तो कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई, लेकिन सरकार ने यह कहकर इस मांग को खारिज कर दिया कि अगर परिवार वाले कहेंगे तो ही जांच करवाई जाएगी. आज परिवार वाले खुद जांच की मांग कर रहे हैं और भाजपा सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है.

ये भी पढ़ें : MLA जवाहर ठाकुर प्रदेश की महिलाओं से मांगें माफी: सरोज नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.