ETV Bharat / city

करसोग में चार मंजिल बस स्टैंड बनकर तैयार, 18 सितंबर को सीएम जयराम करेंगे उद्घाटन

(karsog bus stand ready) लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे लोगों की मांग 18 सिंतबर को पूरी होगी. जब सीएम जयराम 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए चार मंजिल बस स्टैंड का (jairam will inaugurate bus stand in Karsog)उद्घाटन करेंगे.

करसोग में चार मंजिल बस स्टैंड बनकर तैयार,
करसोग में चार मंजिल बस स्टैंड बनकर तैयार,
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 1:18 PM IST

करसोग: लोगों को आधुनिक बस स्टैंड की सौगात 18 सिंतबर को (karsog bus stand ready) मिलेगी. इसका उद्घाटन सीएम जयराम ठाकुर (jairam will inaugurate bus stand in Karsog) करेंगे. जानकारी के मुताबिक 3 करोड़ की लागत से बने चार मंजिल बस स्टैंड (Karsog Bus Stand 4 Floor) का काम 3 साल 2 महीने में पूरा हुआ है. प्रशासन सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

25 बसों का खड़ा किया जा सकेगा: बस स्टैंड में 25 बसें खड़ी की जा सकेंगी. यहां स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट के लिए कमरा होगा. पहले फ्लोर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex in Karsog Bus Stand) बनाया गया है. इसकी दूसरी मंजिल में बुकिंग काउंटर खोला गया है. इसी तरह तीसरी मंजिल में यात्रियों को वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी. वहीं ,चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी.

11 जून 2019 को रखी गई थी आधारशिला: बता दें कि करसोग भवन की सुविधा न होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. खुले आसमान के नीचे बस स्टैंड में लोगों को बैठने तक की जगह उपलब्ध नहीं थी. खासकर बारिश के दिनों में तो लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में बस स्टैंड तैयार होने से अब लोगों परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. इस बस स्टैंड की आधारशिला 11 जून 2019 में रखी गई थी.

लंबे समय से की जा रही थी मांग: लोग लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे थे. पूर्व की सरकार में करसोग को बस डिपो की सौगात तो मिली थी, लेकिन लोगों की बस स्टैंड निर्माण की मांग को पूरा नहीं किया गया. ऐसे में जनता लगातार इस मांग को उठा रही थी. विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 18 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.

करसोग: लोगों को आधुनिक बस स्टैंड की सौगात 18 सिंतबर को (karsog bus stand ready) मिलेगी. इसका उद्घाटन सीएम जयराम ठाकुर (jairam will inaugurate bus stand in Karsog) करेंगे. जानकारी के मुताबिक 3 करोड़ की लागत से बने चार मंजिल बस स्टैंड (Karsog Bus Stand 4 Floor) का काम 3 साल 2 महीने में पूरा हुआ है. प्रशासन सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

25 बसों का खड़ा किया जा सकेगा: बस स्टैंड में 25 बसें खड़ी की जा सकेंगी. यहां स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट के लिए कमरा होगा. पहले फ्लोर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex in Karsog Bus Stand) बनाया गया है. इसकी दूसरी मंजिल में बुकिंग काउंटर खोला गया है. इसी तरह तीसरी मंजिल में यात्रियों को वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी. वहीं ,चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी.

11 जून 2019 को रखी गई थी आधारशिला: बता दें कि करसोग भवन की सुविधा न होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. खुले आसमान के नीचे बस स्टैंड में लोगों को बैठने तक की जगह उपलब्ध नहीं थी. खासकर बारिश के दिनों में तो लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में बस स्टैंड तैयार होने से अब लोगों परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. इस बस स्टैंड की आधारशिला 11 जून 2019 में रखी गई थी.

लंबे समय से की जा रही थी मांग: लोग लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे थे. पूर्व की सरकार में करसोग को बस डिपो की सौगात तो मिली थी, लेकिन लोगों की बस स्टैंड निर्माण की मांग को पूरा नहीं किया गया. ऐसे में जनता लगातार इस मांग को उठा रही थी. विधायक हीरालाल ने बताया कि करसोग बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 18 सितंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे.

Last Updated : Sep 12, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.