मंडी: पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध (Kargil War) पर दिए गए कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. यहां मंगलवार को करसोग के सेरी बंगलों में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिभा सिंह कारगिल युद्ध पर दिए गए बयान पर पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह कहती हैं कि कारगिल का युद्ध तो कोई युद्ध ही नहीं था, ये तो पाकिस्तान की सेना के कुछ जवानों ने भारत की सीमा में घुसकर कब्जा करने की कोशिश की थी. उसमें ब्रिगेडियर ने क्या कर दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सिंह की ये बात उन्हें बहुत खराब लगी. हालांकि वे उम्मीदवार के खिलाफ ज्यादा नहीं बोलते हैं क्योंकि व्यक्तिगत टिप्पणी करना उनकी आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में अकेले हिमाचल के 52 सैनिक कुर्बान हो गए और कांग्रेस उसको छोटी सी लड़ाई कह रही है.
उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध (Kargil War) में देश के हजारों सैनिक शहीद हो गए. ऐसे में अगर सेना के जवानों पर ऐसी टिप्पणी होती है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर भाजपा के प्रत्याशी हैं. ये वही उम्मीदवार हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी. जो हिमाचल सहित मंडी के लिए गौरव की बात है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें है. जो मिलकर हिमाचल का विकास कर सकती हैं इसलिए कांग्रेस उप चुनाव में कौन से परिवर्तन की बात कह रही है. उन्होंने करसोग की जनता से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- कारगिल युद्ध पर प्रतिभा सिंह का विवादित बयान, बोलीं: कोई बड़ा युद्ध नहीं था