मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर तीखा जुबानी हमला बोला है. सीएम जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष पर 140 करोड़ रुपये की फिजूलखर्ची का आरोप लगाया है.
मंडी के सेरी मंच से एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 में ऊना जिला के पंडोगा में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के नाम पर 45 करोड़ रुपये खर्च करके पहाड़ खोदा गया, लेकिन यहां आज दिन तक एक भी उद्योग स्थापित नहीं हो पाया.
सीएम ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो राज्य सरकार सीएजी की इस रिपोर्ट के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच करवाएगी, क्योंकि इस पूरे मामले में 140 करोड़ की फिजूलखर्ची का मामला सामने आ रहा है. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट पर नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर भी पलटवार किया है.
सीएम ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री जब खुद उद्योग मंत्री थे तो इन्वेस्टर्स मीट के नाम पर पूरे देश में घूमे और सरकार के पैसों को खर्च किया लेकिन एक भी इन्वेस्टर प्रदेश के लिए नहीं ला सके. सीएम कहा कि नेता प्रतिपक्ष को इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता ने करारा जबाव दिया है. वह अपने ही गृहक्षेत्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी को लीड तक नहीं दिलवा पाए.
ये भी पढ़ें: महंगाई, बेरोजगारी पर PCC चीफ ने केंद्र सरकार को घेरा, हर मोर्चे पर बताया फेल