ETV Bharat / city

सीएम जयराम का चैलेंज: मंडी में हुई युवाओं की रैली से आधी रैली करके दिखा दे कांग्रेस

मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली को पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. रैली के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि मौसम के चलते पीएम मोदी मंडी नहीं आ पाए. जिस कारण प्रोग्राम वैसा नहीं हो पाया जैसी योजना थी. लेकिन फिर भी युवाओं में एक जोश था. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि मंडी के पड्डल मैदान में (CM Jairam Thakur Challenge Congress) जितनी भीड़ युवाओं की इक्कट्ठी हुई थी उससे आधी रैली कांग्रेस करके दिखाए.

CM Jairam Thakur
युवा विजय संकल्प रैली
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 7:03 PM IST

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय एक बार फिर मंडी का दौरा करेगें और लोगों को संबोधित करेंगे. ये बात शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे के (Yuva Rally In Mandi) दौरान जब सभी संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए तो प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) जुड़कर युवाओं को संबोधित किया गया.

सीएम जयराम की कांग्रेस को चुनौती: मौसम के कारण मंडी रैली के दौरान आई परेशानी सबके सामने है. लेकिन नौजवानों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रोग्राम को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश को देखकर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आकर रिवाज बदलने जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा कि (CM Jairam Thakur Challenge Congress) जितने युवाओं की रैली भाजपा द्वारा मंडी के पड्डल में आयोजित की गई थी, इससे आधी रैली कांग्रेस करके दिखाए.

युवा विजय संकल्प रैली

सुरेश कश्यप ने युवाओं का जताया आभार: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश में युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने के जा रहे थे. लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम में परेशानी हुई. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया. सुरेश कश्यप ने रैली में प्रदेश से आए हुए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया.

PM Modi Virtual Address Mandi Rally
फोटो.

मूसलाधार बारिश के कारण पड्डल मैदान हुआ जलमग्न: बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. इसमें एक लाख के करीब युवाओं की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य था. रैली के दौरान युवाओं के हाथ निराशा तब लगी जब पड्डल मैदान मूसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गया. बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली स्थल नहीं पहुंच सके, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित कर जीत का मंत्र दिया.

ये भी पढ़ें: 'ई-विजा सुविधा से हिमाचल टूरिज्म को मिला बल, युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद, विदेशी मेहमानों को बताता हूं, हिमाचल से मेरा कैसा नाता है

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय एक बार फिर मंडी का दौरा करेगें और लोगों को संबोधित करेंगे. ये बात शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे के (Yuva Rally In Mandi) दौरान जब सभी संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए तो प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से (PM Modi Virtual Address Mandi Rally) जुड़कर युवाओं को संबोधित किया गया.

सीएम जयराम की कांग्रेस को चुनौती: मौसम के कारण मंडी रैली के दौरान आई परेशानी सबके सामने है. लेकिन नौजवानों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रोग्राम को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश को देखकर भाजपा एक बार फिर सत्ता में आकर रिवाज बदलने जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हुए कहा कि (CM Jairam Thakur Challenge Congress) जितने युवाओं की रैली भाजपा द्वारा मंडी के पड्डल में आयोजित की गई थी, इससे आधी रैली कांग्रेस करके दिखाए.

युवा विजय संकल्प रैली

सुरेश कश्यप ने युवाओं का जताया आभार: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश में युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने के जा रहे थे. लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम में परेशानी हुई. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित किया. सुरेश कश्यप ने रैली में प्रदेश से आए हुए सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया.

PM Modi Virtual Address Mandi Rally
फोटो.

मूसलाधार बारिश के कारण पड्डल मैदान हुआ जलमग्न: बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. इसमें एक लाख के करीब युवाओं की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य था. रैली के दौरान युवाओं के हाथ निराशा तब लगी जब पड्डल मैदान मूसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गया. बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली स्थल नहीं पहुंच सके, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के युवाओं को संबोधित कर जीत का मंत्र दिया.

ये भी पढ़ें: 'ई-विजा सुविधा से हिमाचल टूरिज्म को मिला बल, युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद, विदेशी मेहमानों को बताता हूं, हिमाचल से मेरा कैसा नाता है

Last Updated : Sep 24, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.