मंडी: गृह जिला मंडी के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर पर निशाना साधा है. थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में जब भी वह विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं तो 3 दिन बाद पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर प्रेस वार्ता कर उनकी आलोचना करते हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ठाकुर कौल सिंह किस वजह से आज घर में बैठे हैं, यह पूरा प्रदेश जानता है. वे उनके बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं, परंतु कौल सिंह ठाकुर संयम नहीं रखते हैं. वे खुद तो सफल नहीं हो सके, अब उन्हें दूसरों की सफलता पर नाराज नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि सराज से चुने हुए विधायक हैं और यहां का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. विपक्षी नेता तथ्यहीन आरोप लगाने के बजाय प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करें. कौल सिंह ठाकुर जो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे उनका कुछ भी भला नहीं होने वाला है. मंडी जिला को जो इतनी बड़ी सौगात मिली है, उन्हें इसकी कदर करनी चाहिए.
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. सीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के भवन तथा ग्राम पंचायत थाची, पंजाई, मणी तथा सोमगार्ड के विभिन्न गांव के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना डडवास का उद्घाटन किया.
वहीं, मुख्यमंत्री उप-स्वास्थ्य केंद्र मुराह तथा देवधार, बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत सिंचाई आधारभूत संरचना क्लस्टर देवधार, सराज, थाटा, माणी, थलीचा, बेखली, बसुंघी, सारली दोभा तथा राजकीय रेशम कीट पालन केंद्र मुराह का शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में डॉक्टरों की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, मारकंडा ने दिया ये आश्वासन