धर्मपुर/मंडी: सऊदी अरब के रियाद फंसे जिले के टोर जाजर गांव के मनोज कुमार को घर वापस लाने में प्रदेश सरकार ने कोशिश शुरू कर दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने खुद मनोज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और मदद का भरोसा दिलाया है. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय के पत्र लिखकर केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बातचीत की है.
केंद्रीय विदेश मंत्री के साथ फोन के जरिए बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मनोज संकट में है, क्योंकि उसे आवश्यक दवाएं और जरूरी चीजें मुहैया नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कोरोना पॉजिटिव मनोज को आवश्यक सहायता प्रदान कराने के के साथ ही जल्द से जल्द देश वापस लाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय विदेश मंत्री को एक पत्र भी लिखा है.
वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को पत्र लिखकर इस मामले में फौरन उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने भी मनोज के साथ बात चीत की और मदद का भरोसा दिलाया है.
सोशल मीडिया पर मनोज का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मदद की हर संभव कोशिश कर रही है. मनोज रियाद में काम करने के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गया था. जांच और प्रारंभिक उपचार के बाद उसे वहां के स्थानीय अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके बाद कंपनी ने मनोज को काम से निकाल दिया. इलाज ने मिलने की वजह से मनोज की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.