सुंदरनगरः जिला मंडी की तर्ज पर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को अब सुंदरनगर में भी सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर की सुविधा शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सैनिक कल्याण व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन के भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और सीएसडी कैंटीन मंडी के मैनेजर मेजर खेम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
मंडी सीएसडी कैंटीन के अधीन 8 हजार पूर्व सैनिक पंजीकृत
बता दें कि वर्तमान में मंडी सीएसडी कैंटीन के अधीन 8 हजार के तकरीबन पूर्व सैनिक पंजीकृत हैं और मंडी जिला में लड़भडोल से लेकर बंजार तक का एरिया आता है. इनके तहत आने वाले पूर्व सैनिकों को सीएसडी कैंटीन की सुविधा दी जाती है और इस कैंटीन के माध्यम से पूर्व सैनिकों को सामान की सुविधा दी जाती है.
पूर्व सैनिकों को 10 मोबाइल कैंटीन के माध्यम से सुविधाएं
मंडी जिला में पूर्व सैनिकों को 10 मोबाइल कैंटीन के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही है. सुंदरनगर में भी पहले मोबाइल मोबाइल के माध्यम से ही पूर्व सैनिकों को कैंटीन का सामान वितरित किया था. विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर में कैंटीन की सुविधा शुरू होने पर सैनिकों पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी.
सीएम जयराम और मंत्री महेंद्र सिंह का जताया आभार
उन्होंने कहा कि इससे पहले सुंदरनगर में मोबाइल सीएसडी कैंटीन आती थी, लोगों को कड़ी धूप और बारिश में सामान लेने के लिए परेशान होना पड़ता था. अब सुंदरनगर में कैंटीन खुलने से सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर क्षेत्र में कैंटीन की लंबे समय से मांग चली आ रही थी. जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा करके दिखाया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सैनिक मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
आप को बता दें कि सीएसडी कैंटीन का अपना भवन स्थापित होने से सुंदरनगर के लगभग 2500 सैनिकों और उनके आश्रितों को इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ: ऊना में शहीदों को किया गया याद
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: किन्नौर में आरक्षण रोस्टर जारी, 50 फीसदी सीटों पर महिलाएं आजमाएंगी किस्मत