मंडी: समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा अब प्रदेश के स्कूलों में अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय मंडी (Kanya Vidyalaya Mandi) में क्लस्टर स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान वार्षिक समारोह आयोजित किया गया. समारोह में शिक्षा खंड सदर-प्रथम क्लस्टर के 17 विद्यालयों की एसएमसी कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम में स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य ज्योत्सना गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर सदर खंड के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट रखी. वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार भी सांझा किए. अंत में उत्कृष्ट एसएमसी को बेहतरीन कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.