मंडीः बल्ह उपमंडल के नेरचौक में गुरुवार को जोरदार बारिश होने कारण नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 में मुख्य एनएच-21 में निजी कॉलेज, बल्ह ट्रक यूनियन के कार्यालय के आसपास सड़क की नालियां जाम हो गईं. जिसकी वजह से बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में भरना शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने इस मुसीबत से निजात दिलाने की मांग की है.
बरसात में गंदे पानी से खतरनाक बीमारियों के बढ़ने का और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. नगर परिषद नेरचौक ने इस बारे कई बार लोक निर्माण विभाग नेरचौक को पत्र लिखा है. लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसके अलावा करीब 20 लाख की पहली किश्त इन नालियों के निर्माण के लिए इसी साल फरवरी में जारी की गई थी. इसमें नेरचौक से डडौर तक नालियां बनाने का एस्टीमेट तैयार कर पीडब्ल्यूडी ने नगर परिषद नेरचौक से बजट मुहैया कराने के लिए राशि मांगी थी.
पार्षद रजनीश सोनी का कहना है कि आज जब बारिश हुई तो वार्ड नंबर-5 के स्थानीय लोगों ने उन्हें इसकी जानकारी दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा और आश्वासन दिया कि जल्द नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
वहीं, पार्षद रजनीश सोनी ने एसडीएम बल्ह से मांग की है कि नेरचौक से डडौर तक की नालियों के बारे लोक निर्माण विभाग नेरचौक के अधिशाषी अभियंता से बात कर नगर परिषद की ओर से दिए गए बजट पर स्थित स्पष्ट की जाए.