मंडीः भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने बल्ह में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की डीपीआर बनाने को हरी झंडी दे दी है. साथ ही इसे जल्द से जल्द बनाने के निर्देश मंडी जिला प्रशासन को दे दिए हैं. आज से नागर विमानन मंत्रालय की दो सदसीय टीम हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आई है.
हेलीपैड के निर्माण कार्य का लिया जायजा
इस टीम में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला और संयुक्त सचिव उषा पाढे शामिल हैं. इनके साथ हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी देवेश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद हैं. सबसे पहले यह टीम हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी शहर के साथ लगते कांगनीधार हेलीपैड पर पहुंची. यहां उन्होंने हेलीपैड के निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट के बारे में भी सारी जानकारी ली.
केंद्रीय टीम ने एयरपोर्ट की डीपीआर के लिए निर्देश
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय टीम ने प्रस्तावित एयरपोर्ट की डीपीआर और टर्मिनल बिल्डिंग की लोकेशन जल्द से जल्द फाइनल करने के निर्देश दिए हैं.
उड़ान योजना के लिए इस्तेमाल
वहीं, केंद्रीय टीम ने कांगनीधार हेलीपैड को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश भी दिए हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय टीम हेलीपोर्ट को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाना चाहती है. इसके बाद में इसे नागर विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के लिए इस्तेमाल भी किया जाएगा.
हेलीपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएगी
उन्होंने बताया कि मंडी के हेलीपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएगी और यहां पर सुरक्षा के वे सभी मापदंड तय किए जाएंगे जो एयरपोर्ट पर होते हैं, ताकि लोगों को बेहतरीन सेवाएं दी जा सके. इस मौके पर मंडी जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें: पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस