ETV Bharat / city

CM जयराम का शुक्रवार से दो दिन का मंडी दौरा, इन क्षेत्रों को देंगे करोड़ों की सौगात - Mandi latest news

सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम को 5 बजे मंडी जिले के नगवाई पहुंचकर जनसमस्याओं को सुनेंगे. दो दिन के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री 7 अगस्त को थाची में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:45 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) गृह जिले के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे. मुख्यमंत्री 6 अगस्त शाम को 5 बजे नगवाईं पहुंचकर एनएचपीसी विश्राम गृह(NHPC Rest House) में जनसमास्याओं को सुनेंगे. 7 अगस्त को थाची में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री 11 बजकर 45 मिनट पर थाची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के भवन और ग्राम पंचायत थाची, पंजाई, मणी तथा सोमगार्ड के विभिन्न गांव के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना डडवास का उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री उप-स्वास्थ्य केंद्र मुराह और देवधार, बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत सिंचाई आधारभूत संरचना क्लस्टर देवधार, सराज, थाटा, माणी, थलीचा, बेखली, बसुंघी, सारली दोभा और राजकीय रेशम कीट पालन केंद्र मुराह का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम थाची में जनसभा(public meeting) को भी संबोधित करेंगे. सीएम थाची से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर जोगिंदरनगर (joginder nagar) के लिए रवाना होंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह (Public Works Department Rest House)में होगा.

बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री लगातार मंडी जिले का दौरा कर रहे हैं और जिले की जनता को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री जुलाई के अंतिम सप्ताह में भी मंडी दौरे पर गए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने चुराग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की. इसके साथ ही माहूंनाग व महोग में बागवानी विभाग एक्सटेंशन खोलने की भी घोषणा की गई है. वहीं, इस दौरान सीएम ने पांगना में बागवानी विभाग का प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए भी विभाग को प्रपोजल तैयार करने के भी निर्देश दिए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र (Sundernagar Assembly Constituency) में करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में और खोले जाएंगे गेहूं खरीदी केंद्र, धान खरीद के लिए होगी व्यवस्था: खाद्य आपूर्ति मंत्री

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) गृह जिले के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे. मुख्यमंत्री 6 अगस्त शाम को 5 बजे नगवाईं पहुंचकर एनएचपीसी विश्राम गृह(NHPC Rest House) में जनसमास्याओं को सुनेंगे. 7 अगस्त को थाची में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री 11 बजकर 45 मिनट पर थाची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की विज्ञान प्रयोगशाला भवन, लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्राम गृह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनियार के भवन और ग्राम पंचायत थाची, पंजाई, मणी तथा सोमगार्ड के विभिन्न गांव के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना डडवास का उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री उप-स्वास्थ्य केंद्र मुराह और देवधार, बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत सिंचाई आधारभूत संरचना क्लस्टर देवधार, सराज, थाटा, माणी, थलीचा, बेखली, बसुंघी, सारली दोभा और राजकीय रेशम कीट पालन केंद्र मुराह का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम थाची में जनसभा(public meeting) को भी संबोधित करेंगे. सीएम थाची से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर जोगिंदरनगर (joginder nagar) के लिए रवाना होंगे. 7 अगस्त को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह (Public Works Department Rest House)में होगा.

बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री लगातार मंडी जिले का दौरा कर रहे हैं और जिले की जनता को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री जुलाई के अंतिम सप्ताह में भी मंडी दौरे पर गए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने चुराग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की. इसके साथ ही माहूंनाग व महोग में बागवानी विभाग एक्सटेंशन खोलने की भी घोषणा की गई है. वहीं, इस दौरान सीएम ने पांगना में बागवानी विभाग का प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए भी विभाग को प्रपोजल तैयार करने के भी निर्देश दिए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र (Sundernagar Assembly Constituency) में करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में और खोले जाएंगे गेहूं खरीदी केंद्र, धान खरीद के लिए होगी व्यवस्था: खाद्य आपूर्ति मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.