ETV Bharat / city

लोकसभा उप चुनाव में मंडी वालों की जिम्मेदारी ज्यादा, प्रदेश में कोई गलत संदेश न जाए: CM - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

कांग्रेस जहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सहानुभूति के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं भाजपा ने भी इस बार मंडी जिला से मुख्यमंत्री होने का सियासी दाव खेला है. यहां सोमवार को शाम के समय मुख्यमंत्री करसोग के कुनहों हेलीपैड में उतरने के बाद चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए. उन्होंने कहा कि मंडी लोक सभा का उप चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस की तरफ से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की धर्म पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. वीरभद्र सिंह वरिष्ठ नेता थे, उनकी प्रदेश की राजनीति में अलग पहचान थी. ऐसे में कांग्रेस वीरभद्र सिंह की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रही हैं.

Chief Minister Jairam Thakur Addressed  Rally in Karsog
फोटो.
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 8:48 PM IST

करसोग/मंडी: लोकसभा का उप चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. कांग्रेस जहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सहानुभूति के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं भाजपा ने भी इस बार मंडी जिला से मुख्यमंत्री होने का सियासी दाव खेला है. यहां सोमवार को शाम के समय मुख्यमंत्री करसोग के कुनहों हेलीपैड में उतरने के बाद चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए.

जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में मंडी वालों की जिम्मेदारी अब की बार ज्यादा है. लंबे अरसे बाद मंडी वालों को मुख्यमंत्री मिला है. इसलिए यहां के लोगों को इस जिम्मेदारी को समझना होगा, ताकि प्रदेश में कोई गलत संदेश न जाए. इसलिए उप चुनाव में जनता भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहे. उन्होंने कहा कि मंडी लोक सभा का उप चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस की तरफ से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की धर्म पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. वीरभद्र सिंह वरिष्ठ नेता थे, उनकी प्रदेश की राजनीति में अलग पहचान थी. ऐसे में कांग्रेस वीरभद्र सिंह की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की दुखद निधन पर हमें भी सहानुभूति है, लेकिन जनता को यह देखना जरूरी है कि हमारी समस्या का समाधान कौन कर सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल और केंद्र दोनों ही जगहों पर भाजपा की सरकार है. इसको देखते हुए हमें सरकार के साथ चलना है. इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में मंडी वालों की जिम्मेदारी अबकी बार ज्यादा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पिछली बार लोकसभा का चुनाव एक तरफा था लोग नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते है. ऐसे में करसोग से भी रामस्वरूप शर्मा को लोक सभा चुनाव में करीब 27 हजार की लीड मिली थी. अबकी बार परिस्थितियां कुछ और हैं. दिल्ली और हिमाचल में भाजपा की सरकार है. ऐसे में उप चुनाव में लोग ढीले पड़ जाते हैं. इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाना होगा.

उन्होंने कहा कि अगर पिछले चुनाव में करसोग से भाजपा को 27 हजार की लीड मिली थी, ये किसी भी सूरत में कम नहीं होनी चाहिए. इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर लोगों को वोट डालने के लिए निकलना होगा. ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रयास करने होंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र ये हमारे पड़ोस का इलाका है. यहां पिछली बार हमने जो घोषणाएं की थी, उसमें कुछ पूरी हो गई है कुछ अभी करनी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो बातें कही हैं, वे सभी पूरी होंगी. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को भी करसोग में तीन अलग-अलग स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढे़ं- कुल्लू: 900 रुपये में मनाली-त्रिलोकीनाथ की सैर कर सकेंगे सैलानी

करसोग/मंडी: लोकसभा का उप चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. कांग्रेस जहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सहानुभूति के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं भाजपा ने भी इस बार मंडी जिला से मुख्यमंत्री होने का सियासी दाव खेला है. यहां सोमवार को शाम के समय मुख्यमंत्री करसोग के कुनहों हेलीपैड में उतरने के बाद चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए.

जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में मंडी वालों की जिम्मेदारी अब की बार ज्यादा है. लंबे अरसे बाद मंडी वालों को मुख्यमंत्री मिला है. इसलिए यहां के लोगों को इस जिम्मेदारी को समझना होगा, ताकि प्रदेश में कोई गलत संदेश न जाए. इसलिए उप चुनाव में जनता भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहे. उन्होंने कहा कि मंडी लोक सभा का उप चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कांग्रेस की तरफ से स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की धर्म पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. वीरभद्र सिंह वरिष्ठ नेता थे, उनकी प्रदेश की राजनीति में अलग पहचान थी. ऐसे में कांग्रेस वीरभद्र सिंह की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की दुखद निधन पर हमें भी सहानुभूति है, लेकिन जनता को यह देखना जरूरी है कि हमारी समस्या का समाधान कौन कर सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल और केंद्र दोनों ही जगहों पर भाजपा की सरकार है. इसको देखते हुए हमें सरकार के साथ चलना है. इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में मंडी वालों की जिम्मेदारी अबकी बार ज्यादा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि पिछली बार लोकसभा का चुनाव एक तरफा था लोग नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते है. ऐसे में करसोग से भी रामस्वरूप शर्मा को लोक सभा चुनाव में करीब 27 हजार की लीड मिली थी. अबकी बार परिस्थितियां कुछ और हैं. दिल्ली और हिमाचल में भाजपा की सरकार है. ऐसे में उप चुनाव में लोग ढीले पड़ जाते हैं. इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाना होगा.

उन्होंने कहा कि अगर पिछले चुनाव में करसोग से भाजपा को 27 हजार की लीड मिली थी, ये किसी भी सूरत में कम नहीं होनी चाहिए. इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर लोगों को वोट डालने के लिए निकलना होगा. ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रयास करने होंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र ये हमारे पड़ोस का इलाका है. यहां पिछली बार हमने जो घोषणाएं की थी, उसमें कुछ पूरी हो गई है कुछ अभी करनी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो बातें कही हैं, वे सभी पूरी होंगी. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को भी करसोग में तीन अलग-अलग स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढे़ं- कुल्लू: 900 रुपये में मनाली-त्रिलोकीनाथ की सैर कर सकेंगे सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.