मंडी: सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटली में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा को पुरानी बातें भुलाकर फिर से साथ चलने की ऑफर दिया है. बता दें कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली दौरे में आए हुए थे.
कोटली में अनिल शर्मा का पुश्तैनी घर है और इसे इनके परिवार का राजनैतिक गढ़ माना जाता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में जो कुछ भी राजनैतिक घटनाक्रम हुआ उसके लिए वो न तो खुद को और न ही अनिल शर्मा को दोषी मानते हैं. शायद नियति में ही ऐसा लिखा था और उसके तहत ही सब कुछ हुआ.
उन्होंने कहा कि न आप बुरा मानों और न हम बुरा मानेंगे, अब फिर से साथ चलकर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें हो जाती हैं और उनपर ज्यादा चर्चा करना उचित नहीं होता. हालांकि उन्होंने अनिल शर्मा द्वारा हालही में की गई टिप्पणीयों पर भी काफी तंज कसे और उनपर आपत्ति भी जताई. उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद मंडी को जो मान सम्मान मिला है आज उसे बरकरार रखने की जरूरत है.
वहीं, इससे पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी सदर विधायक कई जवाबी हमले की है परंतु अपने संबोधन के दौरान कोई तल्खी नहीं दिखाई. जल शक्ति मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अनिल शर्मा को अपने पिता पंडित सुखराम से राजनीतिक विरासत मिली है. अनिल तीन बार मंत्री रहे और मंत्री रहते सदर में विकास के काम करवाए होते तो आज सीएम से कुछ मांगने की जरूरत नहीं रहती.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इससे पहले अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में उनके क्षेत्र में हुए उदघाटनों और शिलान्यासों की पट्टिकाओं पर उनका नाम न होने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के चुने हुए विधायक हैं और ऐसे में वो उस कार्यक्रम से इसलिए दूर रहे, ताकि युवाओं को जोश से दूर रख सकें.
उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा का भविष्य सदर की जनता तय करेगी. अगर जनता घर बैठने को कहेगी तो वे घर बैठने के लिए भी तैयार हैं. सदर विधायक ने कहा कि सीएम साहब बातों का बुरा मान जाते हैं, लेकिन सरकार करने पर आए तो कुछ भी कर सकती है और ऐसी उम्मीद उन्हें जयराम ठाकुर से भी है. हालांकि अंत में उन्होंने अपनी ऐसी बातों के लिए माफी भी मांग ली जिससे किसी को बुरा लगा हो.
बता दें कि समारोह के दौरान कुछ समय के लिए माहौल तनातनी वाला भी बना रहा, सदर विधायक अनिल शर्मा व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को नरमी के साथ भाषण सुनने हिदायत दी.
ये भी पढ़ें- रेल लाइन बिछाने में छूट गये थे ब्रिटिश इंजीनियरों के पसीने, हिमाचली फकीर ने लठ से रच दिया था इतिहास