मंडीः जिला में शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे दवाड़ा के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे एक घंटे तक बंद रहा. फोरलेन निर्माण में लगी मशीनरी की मदद से मलबा हटाया गया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी.
मिली जानकारी के अनुसार दवाड़ा की पहाड़ी पर रैंससारा के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के कारण जो मलबा निकला था वह गुरूवार को और शुक्रवार को हुई बारिश के कारण बहकर हाईवे पर आ गया था. पानी के साथ बहकर आया यह मलबा पूरी तरह से दलदल भरा था.
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना औट थाना को दी जहां से पुलिस टीम ने मौके पर आकर फोरलेन निर्माण में लगी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू करवाया. औट थाना प्रभारी ललित महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर गिरे मलबे को हटाकर इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह हाईवे पर सावधानी से चलें चुंकि यहां निर्माण कार्य के चलते आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती हैं. उन्होंने कहा कि बारिश के समय इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती है, लोग वाहन चलाते हुए सावधानियां बरते. जिससे कोई हादसा न हो.