सुंदरनगर: मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्र निहरी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, एक मानसिक तौर से दिव्यांग 22 वर्षीय युवती के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. परिजनों ने युवती के 4 महीने की गर्भवती होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार व्यक्ति पर मामला दर्ज (Case registered for raping minor in Sundernagar)कराया है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित युवती किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है.
पुलिस के मुताबिक बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना के तहत निहरी क्षेत्र में पिछले करीब 14 साल की नाबालिग मानसिक तौर पर दिव्यांग 22 वर्षीय युवती रहती है. युवती का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है.वहीं ,मंगलवार को अचानक युवती के पेट में दर्द होने पर परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया,जांच दौरान युवती 4 महीने की गर्भवती निकली.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि युवती मानसिक तौर पर दिव्यांग और अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस आरोपी की शिनाख्त कर कार्रवाई करेगी.