ETV Bharat / city

Accident in Aut Tunnel: औट टनल में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - SP Mandi Shalini Agnihotri

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज सुबह एक सड़क हादसा पेश (Aut tunnel accident) आया, जहां एक एक्सयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो (Car and Bike accident in Aut tunnel) गई. मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Accident in Aut Tunnel
Accident in Aut Tunnel
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 3:26 PM IST

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज सुबह एक सड़क हादसा पेश (Aut tunnel accident) आया, जहां एक एक्सयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो (Car and Bike accident in Aut tunnel) गई. मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंजाब के सात लोग एक्सयूवी में सवार होकर यहां घूमने के लिए आए हुए थे, तभी टनल के अंदर इन्होंने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे के बाद एक्सयूवी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. औट थाना पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी सूचना दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया. यह एक्सयूवी जब नाके के पास पहुंची तो इन्हें तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया (Himachal tunnel accident) गया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज सुबह एक सड़क हादसा पेश (Aut tunnel accident) आया, जहां एक एक्सयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो (Car and Bike accident in Aut tunnel) गई. मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पंजाब के सात लोग एक्सयूवी में सवार होकर यहां घूमने के लिए आए हुए थे, तभी टनल के अंदर इन्होंने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे के बाद एक्सयूवी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. औट थाना पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी सूचना दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया. यह एक्सयूवी जब नाके के पास पहुंची तो इन्हें तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया (Himachal tunnel accident) गया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: मनाली में हादसा : ट्रक को बैक करते समय चंबा का युवक आया नीचे, मौके पर मौत, लोगों ने किया हंगामा

Last Updated : Jun 28, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.