ETV Bharat / city

वादों की टनल, रामस्वरूप शर्मा ने फिर सालों पुराने प्रोजेक्ट को शुरू करवाने का किया वादा - बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भाजपा सरकार आते ही एक बार फिर से जलोड़ी जोत टनल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:58 AM IST

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भाजपा सरकार आते ही एक बार फिर से जलोड़ी जोत टनल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पांच साल में जब कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में थी, उस समय उन्होंने कोई कार्य नहीं किया. रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि आया राम और गया राम की राजनीति ज्यादा समय नहीं चल पाएगी, बल्कि जनता ऐसे मतलब परस्तों को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: सांसद शांता के बयान पर पूर्व CM ने खूब लगाए ठहाके, राफेल पर पाटिल ने BJP पर साधा निशाना

जलोड़ी जोत टनल की एहमियत
सर्दियों और बरसात में आउटर सराज और कुल्लू के आनी, निरमंड, बंजार और शिमला जिला के रामपुर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. सर्दियों में बर्फबारी होने से जलोड़ी जोत दर्रा नवंबर से मई तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है। बरसात के दौरान माशनुनाला और कोटनाला भी यहां पर आफत बन जाता है. इस कारण भी कई माह मार्ग बंद रहते हैं.
ऐसे में लोगों को मंडी जिला के करसोग होकर आना जाना पड़ता है. शिमला जिले के लुहरी से कुल्लू की दूरी 120 किलोमीटर के करीब है. जलोड़ी जोत दर्रा बंद होने से लुहरी करसोग होकर कुल्लू की दूरी 220 किलोमीटर हो जाती है.

इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार ने खनाग से घयागी के बीच 364.65 करोड़ की लागत से 4.2 किलोमीटर लंबी यातायात सुरंग बनाने की योजना तैयार की, लेकिन अभी तक यह योजना बस नेताओं के मंचों से दिए भाषणों से आगे नहीं बढ़ पाई. इस सुरंग बनने से करीब 45 किलोमीटर का सफर कम होना था, लेकिन अब तक लोगों के नेताओं के आश्वासनों के आलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भाजपा सरकार आते ही एक बार फिर से जलोड़ी जोत टनल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पांच साल में जब कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में थी, उस समय उन्होंने कोई कार्य नहीं किया. रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि आया राम और गया राम की राजनीति ज्यादा समय नहीं चल पाएगी, बल्कि जनता ऐसे मतलब परस्तों को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: सांसद शांता के बयान पर पूर्व CM ने खूब लगाए ठहाके, राफेल पर पाटिल ने BJP पर साधा निशाना

जलोड़ी जोत टनल की एहमियत
सर्दियों और बरसात में आउटर सराज और कुल्लू के आनी, निरमंड, बंजार और शिमला जिला के रामपुर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. सर्दियों में बर्फबारी होने से जलोड़ी जोत दर्रा नवंबर से मई तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाती है। बरसात के दौरान माशनुनाला और कोटनाला भी यहां पर आफत बन जाता है. इस कारण भी कई माह मार्ग बंद रहते हैं.
ऐसे में लोगों को मंडी जिला के करसोग होकर आना जाना पड़ता है. शिमला जिले के लुहरी से कुल्लू की दूरी 120 किलोमीटर के करीब है. जलोड़ी जोत दर्रा बंद होने से लुहरी करसोग होकर कुल्लू की दूरी 220 किलोमीटर हो जाती है.

इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार ने खनाग से घयागी के बीच 364.65 करोड़ की लागत से 4.2 किलोमीटर लंबी यातायात सुरंग बनाने की योजना तैयार की, लेकिन अभी तक यह योजना बस नेताओं के मंचों से दिए भाषणों से आगे नहीं बढ़ पाई. इस सुरंग बनने से करीब 45 किलोमीटर का सफर कम होना था, लेकिन अब तक लोगों के नेताओं के आश्वासनों के आलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

हिमाचल में रही कांग्रेस सरकार की वजह से नहीं हुए केन्द्र के कार्य 
निरमंड में जनता को संबोधित करते हुए रामस्वरूप शर्मा ने कहा, जल्द शुरू किया जाएगा जलोड़ीजोत टनल का कार्य 
पांच साल में कांग्रेस सरकार ने नहीं किया टनल का कार्य , लटका रहा अधर में
रामपुर बुशहर, 7 मई मीनाक्षी 
मंडी संसदीय क्षेत्र भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने आनी विधानसभा क्षेत्र के  निरमण्ड में जनता से कहा कि भाजपा की सरकार आते ही वे फिर से जलोड़ीजोत टनल का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच साल में जब कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में रही थी उस समय उन्होंने कोई कार्य नहीं किए अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। अब केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी इसको लेकर जल्द ही टनल का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

बता दें कि इस दौरान उन्होंने  मंगलवार को नुक्कड़ सभाएं आयोजित की। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए  राम स्वरूप शर्मा 
ने कहा कि पुरे भारत में भाजपा  को भारी बहुमत मिल रहा है। हिमाचल में भी भाजपा चार सिटो से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया मे एक बार फिर से अपनी साख बनाई है। 
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आया राम और गया राम की राजनीति अब  ज्यादा समय नहीं चल पाएगी। जनता ऐसे मतलब परस्तों को करारा जवाब देगी । उन्होंने मंगलवार को जगात खाना,रैमु,अरसू,बागीपुल, बांदल,दुराह,निथर,कुठेड़ आदि का तुफानी दौरा किया और जनता से उन्हें वोट डालने की अपील की। इस अवसर पर आनी के विधायक किशोरी लाल सागर भी उनके साथ थे, उन्होंने भी जनता को सम्बोधित किया और कहा कि मण्डी लोकसभा  से भाजपा के रामस्वरूप शर्मा ने सांसद रहते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में विकास किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सानिध्य में पांच साल का उनका कार्यकाल सफल रहा है । उन्होंने लोगो का विश्वास
जीता है। केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाएं हर घर हर गांव तक पहुंची है। उन्होनें कहा कि आनी विधानसभा  क्षेत्र में प्रदेश और केन्द्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि केन्द्र में फिर से मोदी सकरा बनेगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.