मंडी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 14 मार्च को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया (Campus interview in Mandi)जाएगा. इस कैंपस इंटरव्यू में वर्ष 2015 से 2021 तक आईटीआई पास कर चुके पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने दी. यह साक्षात्कार निजी कंपनी द्वारा लिए जाएंगे.अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 23 साल तक होनी चाहिए तथा मैट्रिक 50% अंकों से उत्तीर्ण होनी चाहिए. आईटीआई 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. कैंपस साक्षात्कार में फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर एंड डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर जनरल, ऑटोमोबाइल (सीओई) के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 20100 सीटीसी दिया जाएगा. जिसमें कुछ कटौती कर हाथ में 14250 रुपए दिया जाएंगे.इसके साथ कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं जिसमें रियायती दर पर खाना, यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज तथा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट कंपनी नॉर्म के अनुसार छुट्टियां तथा मेडिक्लेम की सुविधा, कंपनी पॉलिसीज के अंतर्गत दी जाएगी.
वहीं प्लेसमेंट अधिकारी प्रवीण धीमान ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, तथा कोविड-19 के दोनों डोजेस लगने के प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आईटीआई का प्रमाण पत्र अपने साथ लाने होंगे. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने साथ पानी की बोतल तथा मास्क लगाकर आए, अन्यथा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर 9418360260 व दूरभाष नंबर 01905235544 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष