मंडी: दुष्कर्म के आरोपी सीए को हिमाचल हाईकोर्ट ने बुधवार को 12 दिसंबर तक सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है. इसके अलावा आरोपी सीए महिला थाने में आकर पूछताछ में शामिल हुआ.
बता दें कि सीए पर अपनी सहकर्मी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़ित युवती ने 22 नवंबर को महिला थाना में सीए के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी सीए भूमिगत हो गया था और जिला अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने आरोपी को 12 दिसंबर तक सशर्त अंतरित जमानत दे दी है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी सीए को सशर्त अंतरिम जमानत हिमाचल हाईकोर्ट से मिल गई है. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को पुलिस मामले की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेगी और हाईकोर्ट से मिलने वाले आदेशों के अनुसार आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.