करसोगः तत्तापानी में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. हादसा उस समय पेश आया जब चालक सवारियों को उतार कर बस को पार्क कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसओ साहिब सिंह वर्मा ने बताया कि 65 वर्षीय महिला वसंती वर्मा पत्नी सोहन लाल गांव धार ओखलिया से अपने मायके अलसिंडी की ओर जा रही है. तत्तापानी में बस पार्क करते समय महिला को टक्कर लग गई.
हादसे के बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. साहिब सिंह वर्मा ने बताया की चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ेः मणिपुर में तैनात सैनिक संतोष कुमार की हार्ट अटैक से मौत, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार