मंडीः गत रविवार को सुंदरनगर बीएसएल जलाशय की सड़क पर एक कार चालक द्वारा स्टंट करते हुए दुर्घटना होने के मामले में घायल युवती की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है. युवती इस हादसे में घायल हो गई थी और उसका पीजीआई में इलाज चल रहा था.
बता दें कि ये हादसा हादसा रविवार को हुआ था जिसके तुरंत बाद घायल युवती को प्रारंभिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया था. जहां युवती की हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया था. इसके उपरांत हादसे में घायल युवती को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया था.
तीन दिन तक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन रहने के बाद घायल युवती ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया. युवती की मौत की सूचना सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस थाना से हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल शर्मा व कॉन्स्टेबल गिरधारी को शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया. वहीं, पुलिस टीम ने पीजीआई चंडीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करवा उपस्थित परिजनों के हवाले कर दिया है.
थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की दुर्घटना में घायल युवती की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है. हादसे के समय कार नाबालिग चला रहा था. सुंदरनगर पुलिस टीम ने पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.