सरकाघाट: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 35-सरकाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचनों के लिए फोटो युक्त मतदाता सूचियों का जनवरी 2021 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है. इसमें फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कर सकते हैं.
इसको लेकर सरकाघाट में एक कार्यशाला आयोजित की गई. एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल और निर्वाचन कानूनगो लेखराज ने बताया कि इस विशेष अभियान की तारीख सभी मतदान केंद्रों पर, राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करना है. इसमें कोई भी नया वोट बनाना, गलत वोट को सही करना और किसी को अपना वोट दूसरी जगह ले जाने के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई.
फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 नवंबर को सरकाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में किया जाएगा.
उपरोक्त स्थानों पर निशुल्क निरीक्षण के लिए और विभिन्न प्रकार और आक्षेप फॉर्म 6, 7, 8 समुचित हो पर दर्ज करने के लिए उपलब्ध रहेगी. कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर पर 01905- 225211 जिला निर्वाचन कार्यालय मंडी या 01905-230042 उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय सरकाघाट और निर्वाचन विभाग के काल सेंटर में निशुल्क टेलीफोन सेवा टोल फ्री नंबर 1950 पर लैंडलाईन या मोबाइल फोन से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सुक्खू की जयराम सरकार को सलाह, जल्दबाजी में न बुलाएं शीतकालीन सत्र