ETV Bharat / city

बीएमओ ने किया माहूंनाग स्कूल का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य नीतियों का लिया जायजा - BMO Karsog inspected Mahunag school

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग को स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली शिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल करने को लेकर किए गए अनुरोध पर (surprise inspection of Mahunag school) बीएमओ करसोग डॉ. कंवर सिंह गुलेरिया (BMO Karsog inspected Mahunag school) ने शनिवार को स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ स्कूल में स्वास्थ्य नीतियों का जायजा लिया.

surprise inspection of Mahunag school
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:28 PM IST

करसोग: प्रदेश के पहले तम्बाकू मुक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन जानने के लिए शनिवार को (surprise inspection of Mahunag school) बीएमओ डॉ. कंवर सिंह गुलेरिया स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल में स्वास्थ्य नीतियों, स्वास्थ्य वर्धक वातावरण, स्वास्थ्य वर्धक वातावरण, स्वास्थय बर्धक जीवन के लिए उठाए गए कदमों आदि का जायजा लिया.

ये औचक निरीक्षण पाठशाला के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह जमवाल की ओर से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली शिक्षण संस्थानों की सूची में
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग (Government Senior Secondary School Mahunag) को शामिल करने को लेकर किए गए अनुरोध पर किया गया था. जिस पर बीएमओ ने अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंच कर स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन जाना.

इस दौरान डॉ. नीरज ठाकुर, स्वास्थय शिक्षक सुनील कुमार सहित स्वास्थय निरीक्षक भी वहां उपस्थित रहे. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 30 मापदंड निर्धारित (National health mission in Himachal) किए हैं. जिसकी शिक्षण संस्थान को अनुपालना करनी होती है. मूल्यांकन के लिए खंड (BMO Karsog inspected Mahunag school) चिकित्सा अधिकारी सहित स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, क्लस्टर संस्थान समन्वयक प्रभारी व अध्यापक शामिल होते हैं.

इसके मुताबिक जो पाठशाला मूल्यांकन में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल करती है. उस शिक्षण संस्थान को हेल्थ प्रमोटिंग इंस्टिट्यूट में शामिल किया जाता है. ऐसे में स्कूल प्रधानाचार्य के अनुरोध (Mahunag school of karsog Mandi) पर बीएमओ ने अपनी टीम के साथ शनिवार को स्कूल का निरिक्षण किया.

ये भी पढ़ें: सावधान! एक गलती और फंस गए 10 लाख रुपये, साइबर थाना शिमला ने ऐसे की पीड़ित की मदद

करसोग: प्रदेश के पहले तम्बाकू मुक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन जानने के लिए शनिवार को (surprise inspection of Mahunag school) बीएमओ डॉ. कंवर सिंह गुलेरिया स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूल में स्वास्थ्य नीतियों, स्वास्थ्य वर्धक वातावरण, स्वास्थ्य वर्धक वातावरण, स्वास्थय बर्धक जीवन के लिए उठाए गए कदमों आदि का जायजा लिया.

ये औचक निरीक्षण पाठशाला के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह जमवाल की ओर से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली शिक्षण संस्थानों की सूची में
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग (Government Senior Secondary School Mahunag) को शामिल करने को लेकर किए गए अनुरोध पर किया गया था. जिस पर बीएमओ ने अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंच कर स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन जाना.

इस दौरान डॉ. नीरज ठाकुर, स्वास्थय शिक्षक सुनील कुमार सहित स्वास्थय निरीक्षक भी वहां उपस्थित रहे. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 30 मापदंड निर्धारित (National health mission in Himachal) किए हैं. जिसकी शिक्षण संस्थान को अनुपालना करनी होती है. मूल्यांकन के लिए खंड (BMO Karsog inspected Mahunag school) चिकित्सा अधिकारी सहित स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, क्लस्टर संस्थान समन्वयक प्रभारी व अध्यापक शामिल होते हैं.

इसके मुताबिक जो पाठशाला मूल्यांकन में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल करती है. उस शिक्षण संस्थान को हेल्थ प्रमोटिंग इंस्टिट्यूट में शामिल किया जाता है. ऐसे में स्कूल प्रधानाचार्य के अनुरोध (Mahunag school of karsog Mandi) पर बीएमओ ने अपनी टीम के साथ शनिवार को स्कूल का निरिक्षण किया.

ये भी पढ़ें: सावधान! एक गलती और फंस गए 10 लाख रुपये, साइबर थाना शिमला ने ऐसे की पीड़ित की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.