मंडीः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने कांग्रेस पर जबरदस्ती उनके कार्यकर्त्ता को पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को भाजयुमो प्रदेश सचिव भुवनेश ठाकुर ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में आयोजित हुए कांग्रेस सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने का प्रयास किया गया है. भाजपा का कोई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि कोटली में प्रदेश कांग्रेस महासचिव आश्रय शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ता अश्ववनी कुमार व एक अन्य कार्यकर्ता को जबरदस्ती हार पहनाकर कांग्रेस में शामिल करने का प्रयास किया गया. उन्होंने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति करार दिया है.
प्रदेश भाजयुमो सचिव भुवनेश ठाकुर ने आश्रय शर्मा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती कांग्रेस में शामिल करने की बजाये वे अपने पिता अनिल शर्मा को हार पहना कर भाजपा से कांग्रेस में शामिल करें ताकि सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास जो रुका हुआ है, उसे आगे बढ़ाया जा सके.
वहीं, भाजयुमों कार्यकर्ता अश्विनी कुमार ने कहा कि कांग्रेस के सम्मेलन के दौरान उन्हें जबरदस्ती हार पनाकर कांग्रेस में शामिल करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और भारतीय जनता पार्टी में ही रहेंगे.
आपको बता दें कि कोटली स्थित विश्राम गृह परिसर में सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ओपन हाउस का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की बात कही थी, जिसको भाजयुमो के प्रदेश सचिव और कार्यकर्ता अश्ववनी कुमार ने खारिज किया है.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप का राठौर पर पलटवार, PCC चीफ पहले टुकड़ों में बंटी कांग्रेस को संभालें
ये भी पढ़ें- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में कोरोना के मामले कम, अभी सावधानी जरूरी: सैजल