ETV Bharat / city

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, एक लाख कार्यकर्ता लेंगे भाग - Himachal Hindi News

27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. जयराम सरकार के चार साल (Four years of Jairam government) पूरा होने के उलक्ष्य पर आयोजित मेगा रैली में एक लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे. प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस रैली में सुंदरनगर से पांच हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे.

Preparation for PM Modi rally
पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारी.
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 5:10 PM IST

सुंदरनगर: जयराम सरकार के चार साल (Four years of Jairam government) का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य को भाजपा 27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) को एक महोत्सव के तौर पर मनाने जा रही है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए सुंदरनगर से मंडी तक पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों, झंडों और पोस्टरों से सजाया जाएगा. मंडी रैली में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से 5 हजार कार्यकर्ता मंडी जाएंगे.

सुंदरनगर में मंडल भाजपा की बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. प्रदेश भाजपा महामंत्री और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस भव्य रैली के लिए पूरे प्रदेश भर से एक लाख के करीब कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस रैली के माध्यम से हम सबको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलने (PM Modi Himachal tour) वाला है.

ये भी पढ़ें: कदम आत्मनिर्भरता की ओर: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का रेस्टोरेंट खोलने का सपना

इसके लिए लोगों को भी निमंत्रण पत्र देकर रैली में भाग लेने का न्यौता दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि रैली की सफलता के लिए वे सभी जी जान से जुट जाएं. इस मौके पर राकेश जम्वाल ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर महोत्सव की तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया.

बैठक में ये रहे मौजूद: बैठक में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महेंद्र धर्माणी, मंडल प्रभारी प्रियव्रत, जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री हेम प्रकाश शर्मासमेत कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

सुंदरनगर: जयराम सरकार के चार साल (Four years of Jairam government) का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य को भाजपा 27 दिसंबर को मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in Mandi) को एक महोत्सव के तौर पर मनाने जा रही है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए सुंदरनगर से मंडी तक पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों, झंडों और पोस्टरों से सजाया जाएगा. मंडी रैली में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से 5 हजार कार्यकर्ता मंडी जाएंगे.

सुंदरनगर में मंडल भाजपा की बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. प्रदेश भाजपा महामंत्री और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस भव्य रैली के लिए पूरे प्रदेश भर से एक लाख के करीब कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस रैली के माध्यम से हम सबको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलने (PM Modi Himachal tour) वाला है.

ये भी पढ़ें: कदम आत्मनिर्भरता की ओर: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से साकार हुआ रजनी गुप्ता का रेस्टोरेंट खोलने का सपना

इसके लिए लोगों को भी निमंत्रण पत्र देकर रैली में भाग लेने का न्यौता दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि रैली की सफलता के लिए वे सभी जी जान से जुट जाएं. इस मौके पर राकेश जम्वाल ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर महोत्सव की तैयारियों को लेकर फीडबैक भी लिया.

बैठक में ये रहे मौजूद: बैठक में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महेंद्र धर्माणी, मंडल प्रभारी प्रियव्रत, जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री हेम प्रकाश शर्मासमेत कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.