सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में मंगलवार को निधि समर्पण अभियान के राम भक्तों ने धन जमा करने के लिए बाइक एवं कार रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से रामभक्तों ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि इकट्ठा करने को लेकर लोगों को जागरूक किया.
रैली में शामिल हुए 200 वाहन चालक
इस रैली में 200 के करीब दो पहिया व चौपहिया वाहन चालक शामिल हुए. रैली सुंदरनगर के ऐतिहासिक जवाहर पार्क से शुरू होते हुए पूरे शहर में राम नाम के जयकारों सहित निकाली गई. वहीं, रैली में विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
राष्ट्रीय और भगवा ध्वज लेकर कार्यकर्ताओं ने राम नाम के जयकारे लगाए. इस दौरान सुंदरनगर शहर के लोगों को राम मंदिर निर्माण पर जन संग्रह पर जागरूक किया गया. निधि समर्पण अभियान के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि लंबे समय बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है जिसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा इस रैली के माध्यम से लोगों से श्री राम जन्मभूमि मंदिर को भव्य बनाने के लिए सहयोग लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाया गया स्पेशल स्टॉल