सुंदरनगर/मंडी: चार महीने के लंबे इंतजार के बाद इंजीनियर बिजेंद्र नारा ने बीबीएमबी परियोजना सुंदरनगर के चीफ इंजीनियर का पदभार संभाल लिया है. परियोजना में नियुक्त हुए चीफ इंजीनियर को हरियाणा से हिमाचल प्रदेश आने पर 14 दिन का होम क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना पड़ा. इस दौरान बिजेंद्र नारा ने घर से ही अपना कार्य जारी रखा और बुधवार को विधिवत रूप से कार्यालय में कार्य शुरू कर दिया है.
जानकारी देते हुए बीबीएमबी परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार आहूजा ने कहा कि हरियाणा सिंचाई व जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने पदोन्नति के बाद बीएसएल परियोजना में 10 जुलाई को कार्यभार संभाल लिया था, लेकिन कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकारी आदेशों के अनुसार चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने दो सप्ताह तक होम क्वारंटाइन में रहकर घर से काम जारी रखा.
अशोक कुमार आहूजा ने कहा कि पूर्व मुख्य अभियंता इंजीनियर नितीश जैन के उनके पैतृक राज्य में स्थानांतरण के बाद बीएसएल परियोजना का सर्वोच्च पद पिछले चार महीने से खाली पड़ा था. हालांकि होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद बुधवार को कार्यालय में सक्रिय रूप से इंजीनियर बिजेंद्र नारा ने कार्यभार संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें: BREAKING: CM जयराम के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हुए क्वारंटीन