मंडी: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनावी रैलियों में भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता कौल सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को उन्हीं की गृह पंचायत में नहीं हराया तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को सिर्फ कारगिल हीरो के नाम से प्रचारित किया जा रहा है, जबकि धरातल पर उनकी कोई पकड़ नहीं हैं. कौल सिंह ठाकुर ने पूरे मंडी जिला से भी कांग्रेस को बढ़त का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो उनकी गृह पंचायत है, वहां से कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिलाई जाएगी और ब्रिगेडियर को उनके ही घर पर मात दी जाएगी.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 1998 में देहरा गोपीपुर से भाजपा विधायक वीरेंद्र धीमान की मौत होने के बाद उनकी धर्मपत्नी निर्मला धीमान को भाजपा ने तुरंत चुनावी मैदान में उतार दिया था. उन्होंने सतपाल सत्ती से पूछा कि क्या उस वक्त एक वर्ष के शोक वाला नियम लागू नहीं होता था. द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर जिस एक वर्ष के शोक की बात कह रहे हैं, ऐसा कोई नियम इस क्षेत्र में नहीं है.
कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं से अपनी इस अशोभनीय टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग उठाई है. बता दें कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका स्नोर के तहत आने वाले नगवाईं गांव के रहने वाले हैं. द्रंग विधानसभा क्षेत्र का कौल सिंह ठाकुर 8 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी के 'महाभारत' में मीम बना हथियार, पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों पर विक्रमादित्य का जयराम पर चुटीला हमला