ETV Bharat / city

मनरेगा पर सुस्ती से बीडीओ नाराज, खुद संभालेंगे मोर्चा - ग्राम रोजगार सेवक

बीते दिन पंचायत सचिव, तकनीक सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के साथ हुई बैठक में बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा ने सभी फील्ड स्टाफ को सभी पेंडिंग कार्यों को एक महीने में पूरा करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा बीडीओ ने सभी 54 पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकासकार्यों पर भी रिपोर्ट ली.

पंचायत सचिव, तकनीक सहायकों के साथ बैठक करते बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:26 AM IST

मंडी: बीते दिन पंचायत सचिव, तकनीक सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के साथ हुई बैठक में बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा ने सभी फील्ड स्टाफ को सभी पेंडिंग कार्यों को एक महीने में पूरा करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा बीडीओ ने सभी 54 पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकासकार्यों पर भी रिपोर्ट ली.

दरअसल करसोग उपमंडल में मनरेगा के कार्यों में बरती जा रही सुस्ती से बीडीओ नाराज है. सरकार की सभी योजना को धरातल पर उतारने के लिए बीडीओ गुरुवार को तेवन और सराहन पंचयात में चार दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान फील्ड में पेंडिंग चल विकासकार्यों का निरीक्षण किया जाएगा.

31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में तैयार की गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा के 550 ऐसे काम हैं, जो लोगों ने शुरू तो कर दिए थे, लेकिन तय समयावधि में इन कार्यों को समाप्त नहीं किया गया. बीडीओ ऑफिस की सूची में पेंडिंग चल रहे काम की वजह से पंचायतों में और लोगों को नए काम के लिए मस्टररोल जारी करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

bdo order for pending work  done in mandi
पंचायत सचिव, तकनीक सहायकों के साथ बैठक

वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें तो 54 पंचायतों में विकासकार्य के लिए 103 करोड़ 94 लाख 75 हजार का बजट अप्रूव हुआ है, जिसके तहत मनरेगा के कुल 10,249 विकासकार्य पूरे किए जाएंगे. इस बार चालू वित्त वर्ष 2019-20 में टॉप की पांच पंचायतों में सबसे अधिक 8 करोड़ 3 लाख रुपये महोग पंचायत विभिन्न-विभिन्न विकासकार्य पर खर्च किये जाएंगे. जिसके तहत मनरेगा के कुल 827 योजनाएं पूरी की जाएगी.

बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा ने बताया कि सभी फील्ड स्टाफ को पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए एक महीने वक्त दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को वो खुद फील्ड में जाकर विकासकार्यों का निरीक्षण करेंगे और फील्ड अधिकारियों को योजना समय पर शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

मंडी: बीते दिन पंचायत सचिव, तकनीक सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के साथ हुई बैठक में बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा ने सभी फील्ड स्टाफ को सभी पेंडिंग कार्यों को एक महीने में पूरा करने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा बीडीओ ने सभी 54 पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकासकार्यों पर भी रिपोर्ट ली.

दरअसल करसोग उपमंडल में मनरेगा के कार्यों में बरती जा रही सुस्ती से बीडीओ नाराज है. सरकार की सभी योजना को धरातल पर उतारने के लिए बीडीओ गुरुवार को तेवन और सराहन पंचयात में चार दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान फील्ड में पेंडिंग चल विकासकार्यों का निरीक्षण किया जाएगा.

31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में तैयार की गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा के 550 ऐसे काम हैं, जो लोगों ने शुरू तो कर दिए थे, लेकिन तय समयावधि में इन कार्यों को समाप्त नहीं किया गया. बीडीओ ऑफिस की सूची में पेंडिंग चल रहे काम की वजह से पंचायतों में और लोगों को नए काम के लिए मस्टररोल जारी करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

bdo order for pending work  done in mandi
पंचायत सचिव, तकनीक सहायकों के साथ बैठक

वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें तो 54 पंचायतों में विकासकार्य के लिए 103 करोड़ 94 लाख 75 हजार का बजट अप्रूव हुआ है, जिसके तहत मनरेगा के कुल 10,249 विकासकार्य पूरे किए जाएंगे. इस बार चालू वित्त वर्ष 2019-20 में टॉप की पांच पंचायतों में सबसे अधिक 8 करोड़ 3 लाख रुपये महोग पंचायत विभिन्न-विभिन्न विकासकार्य पर खर्च किये जाएंगे. जिसके तहत मनरेगा के कुल 827 योजनाएं पूरी की जाएगी.

बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा ने बताया कि सभी फील्ड स्टाफ को पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए एक महीने वक्त दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरूवार को वो खुद फील्ड में जाकर विकासकार्यों का निरीक्षण करेंगे और फील्ड अधिकारियों को योजना समय पर शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Intro:चार दिन तक तेवन और सराहन पंचायत में संभालेंगे मोर्चा, स्टाफ को दिए मौके पर रहने के आदेशBody:यहां मनरेगा पर सुस्ती से बीडीओ नाराज, आज से खुद उतरेंगे फील्ड में
चार दिन तक तेवन और सराहन पंचायत में संभालेंगे मोर्चा, स्टाफ को दिए मौके पर रहने के आदेश
करसोग
करसोग उपमंडल में मनरेगा के कार्यों में बरती जा रही सुस्ती से बीडीओ नाराज है। सरकार की रस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अब बीडीओ फील्ड में खुद मोर्चा संभालेगे। वे वीरवार से तेवन और सराहन पंचयात में चार दिन के टूअर पर रहेंगे। इस दौरान फील्ड में पेंडिंग चल विकासकार्यों का निरीक्षण किया जायेगा। बुधवार को पंचायत सचिवों, तकनीक सहायकों और ग्राम रोजगार सेवकों के साथ हुई बैठक में बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजता ने सभी फील्ड स्टाफ को सभी पेंडिंग कार्यों को एक महीने में पूरा करने के आदेश जारी किए है। यही नहीं निरीक्षण के दौरान फील्ड स्टाफ को मौके पर रहने को कहा गया है। इस दौरान बीडीओ ने सभी 54 पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकासकार्यों पर भी रिपोर्ट ली। बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना सभी फील्ड स्टाफ को पेंडिंग कार्यों को एक महीने में पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार से खुद फील्ड में जाकर विकासकार्यों का निरीक्षण करेंगे। फील्ड अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को समय पर शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।



मनरेगा के 550 काम पेंडिंग:
गांव में लोगों को आर्थिक तौर पर समृद्ध करने के लिए आरंभ की गई मनरेगा में लोग विकासकार्य के काम शुरू तो कर रहे है, लेकिन कार्यों पर खत्म नहीं किया जा रहा है। इसका खुलासा 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में तैयार की गई रिपोर्ट में भी हुआ है। इसके मुताबिक करसोग की 54 पंचायतों में मनरेगा के 550 के करीब ऐसे काम हैं, जो लोगों ने शुरू तो कर दिए थे, लेकिन तय समयावधि में इन कार्यों को समाप्त नहीं किया गया है। जिस कारण ये सभी काम बीडीओ ऑफिस की सूची में पेंडिंग चल रहे है। जिससे पंचायतों में और लोगों को नए काम के लिए मस्टररोल जारी करने में भी परेशानियां आ रही है। इसको देखते हुए बीडीओ ने ऐसे सभी पेंडिंग कार्यों को सबसे पहले पूरा करने के निर्दर्श दिये हैं।

जब पिछले ही काम अधूरे तो अगले कैसे होंगे पूरे:
करसोग खंड में मनरेगा के तहत चल रहे पेंडिंग कार्यों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है। जिससे पंचायतों में नए कार्य शुरू करने में भारी दिक्कतें आ रही है।
वित्त वर्ष 2019-20 की बात करें तो 54 पंचायतों में विकासकार्य के लिए 103 करोड़ 94 लाख 75 हजार का बजट अप्रूव हुआ है। इसके तहत मनरेगा के कुल 10,249 विकासकार्य पूरे किए जाएंगे। इस बार चालू वित्त वर्ष 2019-20 में टॉप की पांच पंचायतों में सबसे अधिक 8 करोड़ 3 लाख रुपये महोग पंचायत विभिन्न-विभिन्न विकासकार्य पर खर्च किये जायेंगे। इसके तहत मनरेगा के कुल 827 योजनाएं पूरी की जाएगी। 

Conclusion:बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना सभी फील्ड स्टाफ को पेंडिंग कार्यों को एक महीने में पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीरवार से खुद फील्ड में जाकर विकासकार्यों का निरीक्षण करेंगे। फील्ड अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को समय पर शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.