मंडी: मंडी जनपद के आराध्य देव बड़ा देव कमरुनाग पर मंडी के लोगों को मंडयाली बोली में ही जल्द भजन सुनने (Bada Dev Kamrunag Mandyali Bhajan) को मिलेगा. इस भजन को मंडी जिले के सुंदरनगर निवासी जितेश शर्मा ने (Himachal music artist Jitesh Sharma) लिखा, गाया और अभिनय भी किया है. मंडी जिले के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों इस गाने की वीडियो शूटिंग चली हुई है.
इस भजन में जिसके बोल ये हैं 'जै देवा कमरुनागा याद करां तुजो सांझा भ्यागा" में बड़ा देव कमरुनाग का इतिहास, कमरू घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य और देवता के प्रति लोगों की असीम आस्था को दर्शाया गया है. खास बात ये है कि यह भजन मंडयाली लोक भाषा में ही गाया गया है.
बता दें कि बड़ा देव कमरुनागमंडी जनपद के आराध्य देव हैं और इनके प्रति लोगों की गहरी आस्था है. मंडी जनपद में होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Mandi Shivratri Festival) में देव कमरुनाग सबसे पहले शिरकत करते हैं और देव कमरुनाग के पहुंचने के बाद ही शिवरात्रि पर्व का आगाज होता है. इस भजन के माध्यम से देव संस्कृति, परंपरा और मंडयाली भाषा को संजोने का प्रयास किया गया है. बता दें कि जितेश शर्मा इससे पहले भी चल कैलाशा जाना, डमरु बजा दे भोलेया भजन में अपनी आवाज दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के विपुल ने घर बैठे ही 3डी प्रिंटर से बनाए प्लास्टिक के उत्पाद, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत