ETV Bharat / city

आत्महत्या मामला: मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए बेटी की हत्या के आरोप, कार्रवाई की उठाई मांग - मंडी न्यूज

लेदा के घरवासडा गांव निवासी आशा कुमारी के आत्महत्या मामले पर मायके वालों ने ससुराल पर बेटी को मारने के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते लोग मंगलवार को परिजनों ने एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई.

follow up Asha Kumari suicide case in mandi
फोटो.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:44 PM IST

मंडीः जिला में बीते 10 अगस्त को बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेदा के घरवासडा गांव निवासी आशा कुमारी के आत्महत्या मामले पर मायके वालों ने ससुराल पर बेटी को मारने के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते लोग मंगलवार को परिजनों ने एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई.

वहीं, मायके वालों का कहना है कि आशा कुमारी ने लव मैरिज की थी. उसका पति विदेश में काम करता है. उन्होंने ससुराल पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के और उनकी बेटी को जान से मारने के आरोप लगाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मायके वालों का कहना है कि पिछले दिनों रक्षाबंधन के समय उनकी बेटी मायके आई हुई थी. तब उसने दहेज की मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि दहेज के लिए ही ससुराल पक्ष के लोग तंग कर रहे थे. उसी दिन उनके घर में झगड़ा भी हुआ था. मायके पक्ष का कहना है कि 10 अगस्त को रात के लगभग 9 बजे उन्हें महिला के पति का फोन आया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और उसे चक्कर आया है.

परिजनों का कहना है कि जब वे सुंदरनगर अस्पताल में अपनी बेटी से मिलने गए तो वह मृत पड़ी हुई थी. वहीं, ससुराल वालों का कहना है उनकी बेटी ने फांसी लगाई है. मायके वालों ने कहा कि जिस जगह फांसी लगाने की बात ससुराल की ओर से की गई थी, वह जगह फांसी लगाने लायक नहीं है. उन्होंने ससुराल वालों पर आशा कुमारी को मारने के आरोप लगाए हैं. साथ ही प्रशासन से उन्हें न्याय दिलाने की मांग उठाई है.

वहीं, विश्वकर्मा सभा बल अध्यक्ष महंत भारद्वाज ने कहा कि आत्महत्या मामले को लेकर अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज तक नहीं की है. उन्होंने कहा कि मायके पक्ष और विश्वकर्मा सभा बल्ह ने पुलिस अधीक्षक मंडी से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने की मांग उठाई है.

बता दें कि वर्ष 2018 में आशा कुमारी ने शादी की थी. कुछ दिन पहले रक्षाबंधन के समय आशा कुमारी अपने माता - पिता से दहेज की भी मांग की थी. वही, अब मायके वालों ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

मंडीः जिला में बीते 10 अगस्त को बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेदा के घरवासडा गांव निवासी आशा कुमारी के आत्महत्या मामले पर मायके वालों ने ससुराल पर बेटी को मारने के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते लोग मंगलवार को परिजनों ने एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई.

वहीं, मायके वालों का कहना है कि आशा कुमारी ने लव मैरिज की थी. उसका पति विदेश में काम करता है. उन्होंने ससुराल पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने के और उनकी बेटी को जान से मारने के आरोप लगाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मायके वालों का कहना है कि पिछले दिनों रक्षाबंधन के समय उनकी बेटी मायके आई हुई थी. तब उसने दहेज की मांग रखी थी. उन्होंने कहा कि दहेज के लिए ही ससुराल पक्ष के लोग तंग कर रहे थे. उसी दिन उनके घर में झगड़ा भी हुआ था. मायके पक्ष का कहना है कि 10 अगस्त को रात के लगभग 9 बजे उन्हें महिला के पति का फोन आया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और उसे चक्कर आया है.

परिजनों का कहना है कि जब वे सुंदरनगर अस्पताल में अपनी बेटी से मिलने गए तो वह मृत पड़ी हुई थी. वहीं, ससुराल वालों का कहना है उनकी बेटी ने फांसी लगाई है. मायके वालों ने कहा कि जिस जगह फांसी लगाने की बात ससुराल की ओर से की गई थी, वह जगह फांसी लगाने लायक नहीं है. उन्होंने ससुराल वालों पर आशा कुमारी को मारने के आरोप लगाए हैं. साथ ही प्रशासन से उन्हें न्याय दिलाने की मांग उठाई है.

वहीं, विश्वकर्मा सभा बल अध्यक्ष महंत भारद्वाज ने कहा कि आत्महत्या मामले को लेकर अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज तक नहीं की है. उन्होंने कहा कि मायके पक्ष और विश्वकर्मा सभा बल्ह ने पुलिस अधीक्षक मंडी से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने की मांग उठाई है.

बता दें कि वर्ष 2018 में आशा कुमारी ने शादी की थी. कुछ दिन पहले रक्षाबंधन के समय आशा कुमारी अपने माता - पिता से दहेज की भी मांग की थी. वही, अब मायके वालों ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.