मंडी: कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में स्कूल, कॉलेज सहित अन्य संस्थान बंद हैं, जिससे सभी संस्थानों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. ऐसे में बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी बंद हो गई है, लेकिन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा 20 जुलाई से बच्चों को शारीरिक रुप से स्वास्थ्य रखने के लिए ऑनलाइन योगा करवाया जाएगा.
बता दें कि ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने से बच्चे अधिकतर समय मोबाइल या लैपटॉप पर बिताने लगे हैं. जिससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी बंद हो गई है. ऐसे में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा बच्चों को ऑनलाइन योगा करवाने के लिए तीन दिवसीय उत्कर्ष योगा प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है.
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था में कार्यरत अध्यापिका लतेश भार्गव ने बताया कि इस प्रोग्राम में बच्चों को योगा, मेडिटेशन सहित गेम भी सिखाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत बच्चों को कला के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे वो पेंटिंग और अन्य गतिविधियों से परचित होंगे.
लतेश भार्गव ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को इस प्रोग्राम में जोड़ने की अपील की गई है, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ योगा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. उन्होंने कहा कि लगभग 4 महीनों से बच्चे घरों में ही कैद हैं, जिससे बच्चों में चिड़चिड़ापन और तनाव की स्थिति बन गई है.
ये भी पढ़ें: विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार, बैठकों में हो रहे फिजूलखर्ची भरे ऐलान: मुकेश अग्निहोत्री