मंडी: भारतीय थल सेना की ओर से मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पिति के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती 1 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2020 तक मंडी के पड्डल मैदान या प्रिथी सैन्य स्टेशन रामपुर बुशहर में 14 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र सुबाथू में आयोजित की जाएगी.
कर्नल एम.राजाराजन ने कहा कि भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को होगा. उन्होंने बताया कि भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होगी.
इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण 7 अगस्त से 20 सितम्बर तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन की स्थिति पर अपना पंजीकरण समिट हुआ या नहीं अवश्य पुष्टि करें.
भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि केवल ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार ही भर्ती में भाग ले सकेंगे. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपनी आई. डी. 21 से 30 सितम्बर, 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी यू-टयूब और सेना की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले, जिला में कुल 90 एक्टिव केस