मंडी: मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत मंडी में अग्निवीरों की भर्ती की (Army Bharti 2022) जाएगी. सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अवनीश नाथ ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना के अंतर्गत 28 सितम्बर से 9 अक्तूबर, 2022 तक मंडी के पड्डल मैदान (Paddal Ground in Mandi) में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.
भर्ती रैली (Agniveer Army Recruitment) में अग्निवीर सिपाही सामान्य डियुटी तथा अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी (Army Agnipath Recruitment in Mandi) द्वारा अग्निवीर सिपाही सामान्य डियुटी तथा अग्निवीर सिपाही लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल की सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में प्रस्तावित है.
रामपुर और करनाल में भर्ती रैली: कर्नल अवनीश नाथ ने बताया कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत 12 से 21 अक्तूबर तक शिमला जिले के रामपुर बुशैहर (Army Bharti in rampur) में अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर टेक्निकल (विमानन और गोला-बारूद परीक्षक) की भर्ती की जाएगी. इसके अतिरिक्त 5 से 9 नवंबर तक हरियाणा के करनाल में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन होगा.
ऑनलाइन करें पंजीकरण: सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल अवनीश नाथ ने बताया कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉटआइएन (www.joinindianarmy.nic.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. पंजीकरण की प्रक्रिया पहली जुलाई से 31जुलाई, 2022 तक जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्ते ‘ज्वाईनइंडियन आर्मी’ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.