ETV Bharat / city

पीएम मोदी के पांच प्रण से पूरा होगा विकसित भारत का सपना: अनुराग ठाकुर

सिद्धपुर में हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग पांच वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और यह केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है.

Anurag Thakur In Sidhpur
अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:04 AM IST

मंडी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को आगे ले जाने के लिए पांच प्रण लेने का आहवान किया गया है, जिससे आने वाले समय में विकसित भारत का सपना पूरा होगा. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में कही. इस दौरान प्रदेश के सीएम जयराम के साथ उन्होंने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा में 977 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए.

उन्होंने सिद्धपुर में (Anurag Thakur In Sidhpur) हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी देशवासियों से पांच प्रण लेने का आग्रह किया गया है जिसमें सभी को सहयोग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता से निकलने का बात पीएम मोदी ने कही है. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ (Anurag Thakur on PM Modi 5 pledges) की बात कही है. उसी प्रकार से दूसरा प्रण विकसित भारत, तीसरा अपने देश के गौरवशाली इतिहास को याद रखना, चौथा एकता व एकजुटता और पांचवां अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निभाएं.

अनुराग ठाकुर

उन्होंने सभी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को लेने और देश को आगे ले जाने का आह्वान किया. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने प्रदेश में विकास के मामले में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी भाजपा के डबल इंजन की सरकार जनहित में लगी है. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में किसी भी प्रकार से विकास में कमी नहीं रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया, जल जीवन मिशन के तहत 4 हजार 567 करोड़ दिए, ऊना में बल्क ड्रग पार्क दिया गया, 500 करोड़ की लागत से प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क दिया जा रहा है, मंडी से हमीरपुर तक बनने वाले ग्रीन हाईवे को 1200 करोड़ जारी किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुधर कर विश्व में दूसरे पायदान पर पहुंची है.

ये भी पढ़ें: Pratibha Singh on BJP: अपनी पार्टी की चिंता करें भाजपा नेता, कांग्रेस क्या कर रही उसके बारे में न सोचें

मंडी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को आगे ले जाने के लिए पांच प्रण लेने का आहवान किया गया है, जिससे आने वाले समय में विकसित भारत का सपना पूरा होगा. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में कही. इस दौरान प्रदेश के सीएम जयराम के साथ उन्होंने मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा में 977 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए.

उन्होंने सिद्धपुर में (Anurag Thakur In Sidhpur) हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी देशवासियों से पांच प्रण लेने का आग्रह किया गया है जिसमें सभी को सहयोग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता से निकलने का बात पीएम मोदी ने कही है. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ (Anurag Thakur on PM Modi 5 pledges) की बात कही है. उसी प्रकार से दूसरा प्रण विकसित भारत, तीसरा अपने देश के गौरवशाली इतिहास को याद रखना, चौथा एकता व एकजुटता और पांचवां अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निभाएं.

अनुराग ठाकुर

उन्होंने सभी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सुझाए पांच प्रणों को लेने और देश को आगे ले जाने का आह्वान किया. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने प्रदेश में विकास के मामले में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी भाजपा के डबल इंजन की सरकार जनहित में लगी है. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में किसी भी प्रकार से विकास में कमी नहीं रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया, जल जीवन मिशन के तहत 4 हजार 567 करोड़ दिए, ऊना में बल्क ड्रग पार्क दिया गया, 500 करोड़ की लागत से प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क दिया जा रहा है, मंडी से हमीरपुर तक बनने वाले ग्रीन हाईवे को 1200 करोड़ जारी किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुधर कर विश्व में दूसरे पायदान पर पहुंची है.

ये भी पढ़ें: Pratibha Singh on BJP: अपनी पार्टी की चिंता करें भाजपा नेता, कांग्रेस क्या कर रही उसके बारे में न सोचें

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.