ETV Bharat / city

मंडी: सरकाघाट के अनिरुद्ध शर्मा उड़ाएंगे फाइटर प्लेन, खड़गवासला में हुई पासिंग आउट परेड

मंडी जिले की सुलपुर बही पंचायत स्थित खरसल गांव के अनिरुद्ध शर्मा अब जल्द ही फाइटर प्लेन उड़ाएंगे. अनिरुद्ध शर्मा एनडीए की परीक्षा पास कर फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बने हैं. उन्होंने पूना की सैन्य अकादमी खड़गवासला में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. अनिरुद्ध का अगले एक वर्ष का फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण हैदराबाद वायुसेना अकादमी में होगा.

अनिरुद्ध शर्मा बने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट
अनिरुद्ध शर्मा बने फ्लाइंग लेफ्टिनेंट
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:15 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट की सुलपुर बही पंचायत के खरसल गांव के अनिरुद्ध शर्मा अब जल्द ही फाइटर प्लेन उड़ाएंगे. अनिरुद्ध शर्मा ने पूना की सैन्य अकादमी खड़गवासला में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. अनिरुद्ध शर्मा के परिजन इस भव्य परेड में कोरोना के कराण भाग नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने वर्चुल रूप से इस भव्य परेड का आनंद लिया.

फ्लाइंग लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शर्मा की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित जयपुरिया पब्लिक स्कूल में हुई. जमा दो की परीक्षा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया. अनिरुद्ध के दादा ईश्वरदास शर्मा ने बताया कि उसकी बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी और आकाश में उड़ते हुए हवाई जहाज को देखकर पायलट बनने के सपने देखता था.

एनडीए की परीक्षा पास कर सपना किया साकार

जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद प्रथम प्रयास में ही उसने एनडीए की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 12वें स्थान पर रहकर उत्तीर्ण की और उसका चयन 18 वर्ष की आयु में ही सैन्य अकादमी खड़गवस्थला के लिए वायु सेना में हो गया. वहां पर भी अनिरुद्ध शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और प्रथम श्रेणी में एनडीए की परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार किया.

अब हैदराबाद वायुसेना अकादमी से होगा प्रशिक्षण

अनिरुद्ध शर्मा फुटबॉल खिलाड़ी हैं और उसने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधत्व किया है. अनिरुद्ध का अगला एक वर्ष का फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण हैदराबाद वायुसेना अकादमी में होगा. इनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा बैंक अधिकारी हैं और माता अनिता शर्मा गृहणी हैं. अनिरुद्ध की इस सफलता पर उसके दादा ईश्ववर दास, दादी हेमलता शर्मा, बहन निवेदिता शर्मा, परिजनों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट की सुलपुर बही पंचायत के खरसल गांव के अनिरुद्ध शर्मा अब जल्द ही फाइटर प्लेन उड़ाएंगे. अनिरुद्ध शर्मा ने पूना की सैन्य अकादमी खड़गवासला में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. अनिरुद्ध शर्मा के परिजन इस भव्य परेड में कोरोना के कराण भाग नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने वर्चुल रूप से इस भव्य परेड का आनंद लिया.

फ्लाइंग लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शर्मा की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित जयपुरिया पब्लिक स्कूल में हुई. जमा दो की परीक्षा में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया. अनिरुद्ध के दादा ईश्वरदास शर्मा ने बताया कि उसकी बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी और आकाश में उड़ते हुए हवाई जहाज को देखकर पायलट बनने के सपने देखता था.

एनडीए की परीक्षा पास कर सपना किया साकार

जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद प्रथम प्रयास में ही उसने एनडीए की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 12वें स्थान पर रहकर उत्तीर्ण की और उसका चयन 18 वर्ष की आयु में ही सैन्य अकादमी खड़गवस्थला के लिए वायु सेना में हो गया. वहां पर भी अनिरुद्ध शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और प्रथम श्रेणी में एनडीए की परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार किया.

अब हैदराबाद वायुसेना अकादमी से होगा प्रशिक्षण

अनिरुद्ध शर्मा फुटबॉल खिलाड़ी हैं और उसने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधत्व किया है. अनिरुद्ध का अगला एक वर्ष का फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण हैदराबाद वायुसेना अकादमी में होगा. इनके पिता प्रवीण कुमार शर्मा बैंक अधिकारी हैं और माता अनिता शर्मा गृहणी हैं. अनिरुद्ध की इस सफलता पर उसके दादा ईश्ववर दास, दादी हेमलता शर्मा, बहन निवेदिता शर्मा, परिजनों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.