मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी के एनसीसी एयर विंग के पूर्व कैडेट अंगद सिंह का विशेष एनसीसी एंट्री से सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद से ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई के लिए चयन हुआ है. ओटीए चेन्नई में सैन्य प्रशिक्षण के बाद अंगद सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन दिया जाएगा.
अंगद सिंह मंडी शहर के साथ लगते गांव सन्यारडी का निवासी है. उनके पिता लखविंदर सिंह मिस्त्री का कार्य करते हैं. सीनियर अंडर ऑफिसर अंगद सिंह का भारतीय सेना में बतौर अधिकारी चयन होने पर मंडी के लोगों में भारी उत्साह है. मंडी में एनसीसी एयर विंग के ऑफिसर सहायक प्रोफेसर चमन लाल कांति ने बताया कि अंगद सिंह का भारतीय सेना में बतौर अधिकारी चयन होने पर एनसीसी एयर विंग मंडी में भारी उत्साह है.
चमन लाल कांति ने बताया कि कि अंगद सिंह वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली राजपथ में हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सिंह का भारतीय सेना में और अधिकारी प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है.
अंगद सिंह ने इस सफलता का श्रेय एनसीसी ऑफिसर सहायक प्रोफेसर चमन लाल कांति सिंह, विंग कमांडर देवाशीष डे विंग, कमांडर अनिल कुमार, तिवारी विंग कमांडर अनंत पुजारी, कर्नल पीयूष अग्रवाल, पीआई स्टॉफ, अभिभावक, शिक्षकों सहित एनसीसी प्रशिक्षण को दिया है. उन्होंने कहा कि ऑफिसर प्रो. चमन लाल कांति सिंह व विंग कमांडर अनिल शर्मा, अनिल कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तैयारी की.