सुंदरनगर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला मंडी के सुंदरनगर में सभी सरकारी व निजी बसों को सेनेटाइज किया जा रहा है. विश्वभर में फैली इस वायरस की दहशत को रोकने के लिए केंद्र व हिमाचल सरकार के प्रयास जारी है.
कोरोना वयारस के बारे में बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. इस बारे में सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी हुई है. गुरुवार को भी सुंदरनगर में बसों की सेनिटाइजेशन का कार्य जारी रहा. परिवहन निगम सुंदरनगर के आरएम विनोद ठाकुर ने बताया कि बस स्टैंड में कोरोना का लेकर सर्तकता बरती जा रही है.
विनोद ठाकुर ने कहा कि जो भी सरकार और विभाग की तरफ से निर्देश मिले हैं, उसके अनुसार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा के बसों को रूट पर भेजने से पहले सेनिटाइजेशन प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जबकि बस स्टैंड के यात्रियों को माइक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: सोशल मीडिया पर देवताओं के नाम से फैलाई जा रही अफवाहें