मंडीः हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग की ओर से गुरुवार को बल्ह के लेदा विश्राम गृह में एक दिवसीय कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे. इस कैंप के आयोजन से बल्ह की ऊपरी क्षेत्रों की लगभग 7 पंचायतों के किसानों को लाभ मिला.
कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक इंद्र सिंह गांधी ने डुंगा नाल में सुंदरनगर से स्वाड़ाघाट वाया त्याम्बला हल्यातर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर वहां पर उपस्थित लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया.
इसके बाद विधायक ने एक दिवसीय कृषि शिविर का विधिवत तौर पर उद्घाटन किया. इस शिविर में कृषि विभाग ने लोगों को कृषि विभाग की और से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.
इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद लगभग 400 किसानों को खाद (जिंक सल्फेट) भी बांटी गई. इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश की टीम ने भी नाटकों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया गया.
वहीं मुख्यातिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खाद का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने को लेकर प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार भी लगातार कई किसान हितैशी योजनाए चला रही है. जिसका सभी किसानों को लाभ उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में आइसोलेटिड वार्ड स्थापित