सुंदरनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाकर चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चाइना मेड सामान का इस्तेमाल न करने का प्रण लिया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई के जिला संयोजक परीक्षित सांख्यान ने बताया कि चीन हमेशा ऐसी हरकत करता है और दोस्ती के नाम पर पीठ पर छूरे से वार करता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हमारे 20 जवानों की शहादत का बदला लिया जाना चाहिए और सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है.
परीक्षित सांख्यान ने कहा कि चीन में निर्मित वस्तुएं भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए दीमक की तरह हैं, जो देश को अंदर से खोखला कर रही हैं. ऐसे में अब समय आ गया कि सभी देशवासियों को मिलकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का प्रण लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन को आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाकर हम बदला ले सकते हैं.
बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में भारत चीन विवाद के चलते भारतीय सेना के 20 शहीद हुए थे. जिससे पूरे देश में चीन की सरकार के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही चाइना मेड सामान का बहिष्कार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते के लिए इस दिन तक करें आवेदन, विभाग ने बढ़ाई तारीख