ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party Himachal: 'AAP के दबाव में आकर सीएम जयराम ने की स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा' - himachal pradesh news

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकार की शिक्षा व्यवस्था को एक्सपोज कर (Pankaj Pandit targeted jairam govt) दिखाया था कि कैसे स्कूल भवन जर्जर हैं. जिसके दवाब में आकर कल कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूल को अपग्रेड करने और खाली पदों को भरने की घोषणा की है.

Aam Aadmi Party Himachal
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:40 PM IST

मंडी: प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा को मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा की बदहाली की पोल खोली थी. सरकार की शिक्षा व्यवस्था को एक्सपोज कर दिखाया था कि कैसे स्कूल भवन जर्जर हैं. जिसके दवाब में आकर कल कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूल को अपग्रेड करने और खाली पदों को भरने (Pankaj Pandit targeted jairam govt) की घोषणा की है. यह बात रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.

कोरी घोषणाएं कर रही सरकार: उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीचर ही नहीं है. कई स्कूलों में एक टीचर पांच कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल सत्ता में रहते हुए शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब जब पोल खुल रही है तो कोरी घोषणाएं कर रहे हैं जो कभी पूरी होने वाली नहीं है. यह फैसला इन्होंने आम आदमी पार्टी के डर से लिया है. जो पार्टी 4 सालों में कुछ नहीं कर पाई जबकि केंद्र में भी इनकी सरकार है तो आगे क्या करेगी.

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित

हिमाचल के लोग बदलाव चाहते हैं: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि हिमाचल के कुल्लू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें भारी मात्रा में हिमाचल के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिससे साबित हो रहा है कि हिमाचल में बदलाव तय है. इससे साफ जाहिर होता है हिमाचल के लोग बदलाव चाहते हैं, हिमाचल के लोग सरकार को बदलना चाहते हैं.

27 जून से बदलाव मार्च की शुरुआत: उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में जनता के मुद्दे उठाए हैं. चाहे वह शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, रोजगार की बात हो. हर मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछे हैं. हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कह रहे हैं कि हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था बेहतर है. लेकिन शिक्षा मंत्री से कहना चाहता हूं कि कल कुल्लू में तिरंगा यात्रा में पहुंची भारी भीड़ ने एक बात तो बता दी है की शिक्षा के मुद्दे पर हिमाचल की जनता चुनाव चाहती है.

उन्होंने कहा कि जनता को बखूबी पता है हिमाचल के स्कूलों की क्या हालत है और आपकी सरकार ने पिछले सालों में कितना काम किए हैं. पंकज पंडित ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हिमाचल की जनता से संवाद करने के लिए हिमाचल में 27 जून से बदलाव मार्च (Badlav march in Himachal) की शुरुआत करने जा रही है जो 21 दिनों तक हर विधानसभा में चलेगा.

ये भी पढ़ें: Hamirpur Congress Program: मंचन में जुटे कांग्रेस के सियासी खिलाड़ी, जमीन से बनाई दूरी

मंडी: प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा को मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा की बदहाली की पोल खोली थी. सरकार की शिक्षा व्यवस्था को एक्सपोज कर दिखाया था कि कैसे स्कूल भवन जर्जर हैं. जिसके दवाब में आकर कल कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूल को अपग्रेड करने और खाली पदों को भरने (Pankaj Pandit targeted jairam govt) की घोषणा की है. यह बात रविवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.

कोरी घोषणाएं कर रही सरकार: उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीचर ही नहीं है. कई स्कूलों में एक टीचर पांच कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल सत्ता में रहते हुए शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब जब पोल खुल रही है तो कोरी घोषणाएं कर रहे हैं जो कभी पूरी होने वाली नहीं है. यह फैसला इन्होंने आम आदमी पार्टी के डर से लिया है. जो पार्टी 4 सालों में कुछ नहीं कर पाई जबकि केंद्र में भी इनकी सरकार है तो आगे क्या करेगी.

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित

हिमाचल के लोग बदलाव चाहते हैं: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि हिमाचल के कुल्लू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें भारी मात्रा में हिमाचल के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिससे साबित हो रहा है कि हिमाचल में बदलाव तय है. इससे साफ जाहिर होता है हिमाचल के लोग बदलाव चाहते हैं, हिमाचल के लोग सरकार को बदलना चाहते हैं.

27 जून से बदलाव मार्च की शुरुआत: उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में जनता के मुद्दे उठाए हैं. चाहे वह शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, रोजगार की बात हो. हर मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछे हैं. हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कह रहे हैं कि हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था बेहतर है. लेकिन शिक्षा मंत्री से कहना चाहता हूं कि कल कुल्लू में तिरंगा यात्रा में पहुंची भारी भीड़ ने एक बात तो बता दी है की शिक्षा के मुद्दे पर हिमाचल की जनता चुनाव चाहती है.

उन्होंने कहा कि जनता को बखूबी पता है हिमाचल के स्कूलों की क्या हालत है और आपकी सरकार ने पिछले सालों में कितना काम किए हैं. पंकज पंडित ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी हिमाचल की जनता से संवाद करने के लिए हिमाचल में 27 जून से बदलाव मार्च (Badlav march in Himachal) की शुरुआत करने जा रही है जो 21 दिनों तक हर विधानसभा में चलेगा.

ये भी पढ़ें: Hamirpur Congress Program: मंचन में जुटे कांग्रेस के सियासी खिलाड़ी, जमीन से बनाई दूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.