मंडी: जिला मंडी में पुलिस की एसआईयू टीम ने धर्मपुर क्षेत्र में एक युवक को 202 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एसआईयू टीम को भराड़ी के पास भिड़ी में एक युवक दिखा जिस ने पुलिस को देखकर अपना कुछ सामान फेंका. युवक ने सामान फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा जिसके पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस को युवक की तलाशी में 202 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी की पहचान अमित कुमार(25) निवासी धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूछताछ जारी है. एसपी ने कहा कि नशे के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: विधायकों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी अगले बजट सत्र से होगी बंद