मंडीः करसोग के चामुनाला नामक स्थान पर घर लौट रहे एक व्यक्ति का पांव फिसलने से पहाड़ी से गिर गया. जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया.
उपमंडल करसोग में यह दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां तंग रास्ते में पांव फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय विधायक हीरालाल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राशि जारी की गई है. बाकी की राशि भी बाद में दी जाएगी.
पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद हरिमन, पुत्र तुलाराम, गांव धारली, डाकखाना अलसिंडी उम्र 45 वर्ष जब घर वापस आ रहा था तो चामुनाला में तंग रास्ते की वजह से उसका पांव फिसल गया.
जिस कारण वह पहाड़ी पर से गिर गया. इसके बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया.
हेड कॉस्टेबल रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मृतक के पुत्र सहित रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
ये भी पढ़ेंः लाहौल में किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बर्फबारी, फसलों का खराब होने का सता रहा डर