ETV Bharat / city

Pathankot-Mandi Fourlane Project: नारला से मंडी 19 किलोमीटर टू लेन के लिए केंद्र से 734 करोड़ मंजूर, CM ने केंद्र सरकार का जताया आभार - नारला से मंडी

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर नारला से मंडी 19 किलोमीटर लंबे टू लेन को 734 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से (two lane from Narla to Mandi) मंजूर हुई है. इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को जारी प्रेस ब्यान में की है. बता दें कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट- मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट के पांचवे पैकेज में (Pathankot-Mandi Fourlane Project) नारला से मंडी खंड का निर्माण होना है. लेकिन इस पहाड़ी क्षेत्र में सड़क टू लेन ही बनेगी जिसकी चौड़ाई 30 से 45 मीटर तक होगी.

Pathankot Mandi Fourlane Project
पठानकोट मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:56 PM IST

मंडी: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर नारला से मंडी 19 किलोमीटर लंबे टू लेन को 734 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से (two lane from Narla to Mandi) मंजूर हुई है. इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को जारी प्रेस ब्यान में की है. जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आशीर्वाद से देवभूमि हिमाचल में शानदार सड़कों का निर्माण हो रहा है.

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में NH-154 के पठानकोट-मंडी खंड के पधर के नजदीक नारला से बिजनी (19.05 km) 2-लेन (पेव्ड शोल्डर सहित) सड़क निर्माण कार्य को 734.262 करोड़ रुपये के बजट के साथ स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं और खासकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों की सराहना करते हैं. ये भारत सरकार के वही मंत्री हैं जो नित नए रिकार्ड सड़कों के निर्माण में बनाते जा रहे हैं. हाल ही में सबसे तेज सड़क निर्माण का रिकार्ड भी इनके नाम हुआ है.

Nitin Gadkari Minister of Road Transport and Highways of India
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट- मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट के पांचवे पैकेज में (Pathankot-Mandi Fourlane Project) नारला से मंडी खंड का निर्माण होना है. लेकिन इस पहाड़ी क्षेत्र में सड़क टू लेन ही बनेगी जिसकी चौड़ाई 30 से 45 मीटर तक होगी. इस खंड में अभी सड़क की लंबाई 23 किलोमीटर है लेकिन टू लेन निर्माण के बाद यह 19 किलोमीटर रह जाएगी. इस खंड में कुल 24 नए पुल तैयार होने हैं जिसमें 5 बड़े पुल होंगे.
Pathankot Mandi Fourlane Project
सीएम जयराम ने केंद्र सरकार का जताया आभार

बिजनी से आगे कीरतपुर-मनाली फोरलेन को जोड़ने के लिए मंडी शहर के साथ 4 किलोमीटर टनल भी बनेगी जो आगे बिंद्राबनी में मिलेगी. खास बात यह है कि इस सड़क में बाजारों को बचाने का प्रयास किया गया है. साथ ही निर्माण में कम से कम पेड़ लगें ऐसी योजना बनाई गई है. निजी व सरकारी संपत्ति का भी कम से कम नुकसान हो और लोगों का कारोबार प्रभावित न हो उस हिसाब से निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में त्रिदेव सम्मेलन होगा आयोजित, गृह मंत्री करेंगे शिरकत

मंडी: पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर नारला से मंडी 19 किलोमीटर लंबे टू लेन को 734 करोड़ रुपए की राशि केंद्र से (two lane from Narla to Mandi) मंजूर हुई है. इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को जारी प्रेस ब्यान में की है. जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आशीर्वाद से देवभूमि हिमाचल में शानदार सड़कों का निर्माण हो रहा है.

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में NH-154 के पठानकोट-मंडी खंड के पधर के नजदीक नारला से बिजनी (19.05 km) 2-लेन (पेव्ड शोल्डर सहित) सड़क निर्माण कार्य को 734.262 करोड़ रुपये के बजट के साथ स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं और खासकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों की सराहना करते हैं. ये भारत सरकार के वही मंत्री हैं जो नित नए रिकार्ड सड़कों के निर्माण में बनाते जा रहे हैं. हाल ही में सबसे तेज सड़क निर्माण का रिकार्ड भी इनके नाम हुआ है.

Nitin Gadkari Minister of Road Transport and Highways of India
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट- मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट के पांचवे पैकेज में (Pathankot-Mandi Fourlane Project) नारला से मंडी खंड का निर्माण होना है. लेकिन इस पहाड़ी क्षेत्र में सड़क टू लेन ही बनेगी जिसकी चौड़ाई 30 से 45 मीटर तक होगी. इस खंड में अभी सड़क की लंबाई 23 किलोमीटर है लेकिन टू लेन निर्माण के बाद यह 19 किलोमीटर रह जाएगी. इस खंड में कुल 24 नए पुल तैयार होने हैं जिसमें 5 बड़े पुल होंगे.
Pathankot Mandi Fourlane Project
सीएम जयराम ने केंद्र सरकार का जताया आभार

बिजनी से आगे कीरतपुर-मनाली फोरलेन को जोड़ने के लिए मंडी शहर के साथ 4 किलोमीटर टनल भी बनेगी जो आगे बिंद्राबनी में मिलेगी. खास बात यह है कि इस सड़क में बाजारों को बचाने का प्रयास किया गया है. साथ ही निर्माण में कम से कम पेड़ लगें ऐसी योजना बनाई गई है. निजी व सरकारी संपत्ति का भी कम से कम नुकसान हो और लोगों का कारोबार प्रभावित न हो उस हिसाब से निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में त्रिदेव सम्मेलन होगा आयोजित, गृह मंत्री करेंगे शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.