ETV Bharat / city

मंडी में 6376 यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड जारी, अतिरिक्त उपायुक्त ने दी जानकारी

अतिरिक्त उपायुक्त जतिल लाल की अध्यक्षता में यूडीआईडी कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे यूनिक कार्ड की समीक्षा बैठक हुई. जतिल लाल ने बताया कि जिला में 14,499 दिव्यांगजनों के मैनुअल कार्ड बने हैं, जिन्हें शत प्रतिशत यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में बदला जाना है.

6376 Unique Disability ID Card issued in Mandi
अतिरिक्त उपायुक्त जतिल लाल की अध्यक्षता में बैठक
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 7:43 PM IST

मंडीः यूडीआईडी कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे यूनिक कार्ड की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जतिल लाल ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 6376 यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं. जतिल लाल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) बनाए जा रहे हैं.

अभी जिला में 14,499 दिव्यांगजनों के मैनुअल कार्ड बने हैं, जिन्हें शत प्रतिशत यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में बदला जाना है. इनमें से 6376 के यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनाए जा चुके हैं. उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से आग्रह किया वे अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कार्ड दिव्यांगजनों के लिए भविष्य में विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्र की सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान व सत्यापन का एकल दस्तावेज होगा.

उन्होंने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, दिव्यांगजनों के परिवार से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांगजनों के कार्ड को डिजिटाइजेशन कराने में अपना सहयोग प्रदान करें.

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए नवीन कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व लोक मित्र केन्द्रों के जिला प्रबन्धक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः भोरंजः जमीन चिन्हित होने के बाद भी नहीं खुला अग्निशमन केंद्र का उप कार्यालय

मंडीः यूडीआईडी कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे यूनिक कार्ड की समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त जतिल लाल ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 6376 यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं. जतिल लाल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) बनाए जा रहे हैं.

अभी जिला में 14,499 दिव्यांगजनों के मैनुअल कार्ड बने हैं, जिन्हें शत प्रतिशत यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में बदला जाना है. इनमें से 6376 के यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनाए जा चुके हैं. उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से आग्रह किया वे अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र में यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कार्ड दिव्यांगजनों के लिए भविष्य में विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्र की सेवाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पहचान व सत्यापन का एकल दस्तावेज होगा.

उन्होंने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, दिव्यांगजनों के परिवार से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांगजनों के कार्ड को डिजिटाइजेशन कराने में अपना सहयोग प्रदान करें.

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए नवीन कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व लोक मित्र केन्द्रों के जिला प्रबन्धक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः भोरंजः जमीन चिन्हित होने के बाद भी नहीं खुला अग्निशमन केंद्र का उप कार्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.