ETV Bharat / city

मंडी में एक युवक से 510 ग्राम चरस बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मंडी पुलिस की टीम (Charas recovered in Mandi) ने सुबह तड़के मंडी शहर के पास भ्यूली चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था. उसी समय मनाली की तरफ से एक पंजाब रोडवेज की बस आई जिसकी चेकिंग करने पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उससे 510 ग्राम चरस बरामद की गई.

Charas recovered in Mandi
पकड़ी गई चरस.
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:38 PM IST

मंडी: पुलिस का नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. सोमवार को सदर थाना की टीम ने नशे की खेप के साथ एक युवक को धर दबोचा है. बस सवार युवक से पुलिस ने 510 ग्राम चरस बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की टीम (Charas recovered in Mandi) ने सुबह तड़के मंडी शहर के पास भ्यूली चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था. उसी समय मनाली की तरफ से एक पंजाब रोडवेज की बस आई जिसकी चेकिंग करने पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया.

शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उससे 510 ग्राम चरस बरामद की गई. बस मनाली से पटियाला जा रही थी व युवक ने चंडीगढ़ जाना था. जानकारी के अनुसार युवक की पहचान आसिफ अब्दुल कर्युम खान पुत्र अब्दुल कर्युम खान उम्र 30 वर्ष निवासी बडाला मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है. विवेक चाहल ने बताया कि युवक चरस की खेप कहां से लाया और कहां ले जा रहा था. इसकी गहनता से छानबीन की जाएगी और नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. प्रोविजनर एएसपी विवेक चाहल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.

मंडी: पुलिस का नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. सोमवार को सदर थाना की टीम ने नशे की खेप के साथ एक युवक को धर दबोचा है. बस सवार युवक से पुलिस ने 510 ग्राम चरस बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की टीम (Charas recovered in Mandi) ने सुबह तड़के मंडी शहर के पास भ्यूली चौक पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था. उसी समय मनाली की तरफ से एक पंजाब रोडवेज की बस आई जिसकी चेकिंग करने पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया.

शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उससे 510 ग्राम चरस बरामद की गई. बस मनाली से पटियाला जा रही थी व युवक ने चंडीगढ़ जाना था. जानकारी के अनुसार युवक की पहचान आसिफ अब्दुल कर्युम खान पुत्र अब्दुल कर्युम खान उम्र 30 वर्ष निवासी बडाला मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है. विवेक चाहल ने बताया कि युवक चरस की खेप कहां से लाया और कहां ले जा रहा था. इसकी गहनता से छानबीन की जाएगी और नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. प्रोविजनर एएसपी विवेक चाहल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- खेती-बागवानी ने संभाली हिमाचल की अर्थव्यवस्था, जीडीपी में 8.3 फीसदी बढ़ोतरी के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.