मंडी: मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में मंगलवार (Paddal Ground of Mandi) को 49वें ऑल इंडिया हॉट वेदर फुटबॉल टूर्नामेंट का (All India Hot Weather Football Tournament) आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में देश भर से आई 9 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 3 टीमें हिमाचल प्रदेश से हैं.
भाग ले रही टीमों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई टीम (Reserve Bank Mumbai team), तामिलनाडु पुलिस की चैन्नई टीम (Chennai team Tamil Nadu Police), राजस्थान का बीकानेर फुटबॉल क्लब (Bikaner Football Club Rajasthan), वाईएफसी माहिलपुर, परम फुटबॉल क्लब जम्मू कश्मीर (Param Football Club Jammu Kashmir), कांगड़ा जिला फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला (Kangra District Football Association), ट्राइम्फ फुटबॉल क्बल हिमाचल (Triumph Football Club Himachal) और रेंजर फुटबॉल क्लब मंडी (Ranger Football Club Mandi) की टीम शामिल है.
इस टूर्नामेंट का समापन 28 नवंबर को होगा. 6 दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट का एडीसी मंडी जतिन लाल ने (ADC Mandi Jatin Lal) विधिवत रूप से शुभारंभ भी किया. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और खेल को खेल भावना से खेलने का आहवान किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं के बीच खेल भावना का उजागर करना बेहद जरूरी है और इस तरह के टूर्नामेंट इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी.
बता दें कि यह टूर्नामेंट मंडी शहर (Mandi city Himachal) में बीते 48 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और इस बार इसका 49वां आयोजन हो रहा है. हालांकि यह प्रतियोगिता गर्मियों के मौसम में आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार मैदान की उपलब्धता न हो पाने के कारण इसे सर्दियों के मौसम में आयोजित करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Government College Hamirpur में ढिशुम-ढिशुम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल