ETV Bharat / city

मंडी : कोरोना पॉजिटिव मृतक के संपर्क में आए 48 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन - mandi corona virus news

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई थी, उसके संपर्क में आए 48 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसमें अधिकतर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं. वहीं, बुधवार को मंडी से 20 संभावितों के सैंपल कोरोना जांच के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

home quarantine in mandi
home quarantine in mandi
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:06 PM IST

मंडी : जिला मंडी के लिए तीसरे दिन राहत की खबर आई है. बुधवार को मंडी जिला के जितने भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं निकला है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ जिस कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई थी, उसके संपर्क में आए 48 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसमें अधिकतर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि मंडी जिला के 20 संभावितों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, दूसरी तरफ जोगिंद्रनगर के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी. जिनके सैंपल लिए गए हैं, उनमें दिल्ली से टैक्सी में साथ आए दो युवक और परिवार के कुछ सदस्य हैं व पॉजिटिव युवक के परिवार के सदस्यों के सैंपल शामिल हैं.

इन सभी को बुधवार को युवक के संपर्क में आए हुए एक सप्ताह का समय हो गया जिसके बाद इनके सैंपल लिए गए हैं. मृतक युवक के परिवार के 13 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिनमें कोई लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं, लेकिन इन्हें ऐहतियातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, सरकाघाट अस्पताल के 15 कर्मचारियों सहित यहां उपचार के लिए लाए गए 4 मरीजों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

जोनल हास्पिटल मंडी में एक्स-रे करने वाले कर्मी और सफाई कर्मी को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. उक्त युवक का यहां पर एक्स-रे करवाया गया था. वहीं, एक्स-रे यूनिट को भी बंद कर दिया गया है और सिर्फ आपातकालिन में ही इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

वहीं, मेडिकल कॉलेज नेरचौक के 14 कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. मृतक युवक की मां अंतिम समय तक अपने बेटे के साथ थी. युवक की मां को शिमला में ही आईसोलेट किया गया है और उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- दुकानें तो खुलीं लेकिन नहीं पहुंच रहे खरीददार, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां

मंडी : जिला मंडी के लिए तीसरे दिन राहत की खबर आई है. बुधवार को मंडी जिला के जितने भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से कोई भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं निकला है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ जिस कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई थी, उसके संपर्क में आए 48 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसमें अधिकतर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि मंडी जिला के 20 संभावितों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक भेजे गए थे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, दूसरी तरफ जोगिंद्रनगर के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी. जिनके सैंपल लिए गए हैं, उनमें दिल्ली से टैक्सी में साथ आए दो युवक और परिवार के कुछ सदस्य हैं व पॉजिटिव युवक के परिवार के सदस्यों के सैंपल शामिल हैं.

इन सभी को बुधवार को युवक के संपर्क में आए हुए एक सप्ताह का समय हो गया जिसके बाद इनके सैंपल लिए गए हैं. मृतक युवक के परिवार के 13 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिनमें कोई लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं, लेकिन इन्हें ऐहतियातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, सरकाघाट अस्पताल के 15 कर्मचारियों सहित यहां उपचार के लिए लाए गए 4 मरीजों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

जोनल हास्पिटल मंडी में एक्स-रे करने वाले कर्मी और सफाई कर्मी को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. उक्त युवक का यहां पर एक्स-रे करवाया गया था. वहीं, एक्स-रे यूनिट को भी बंद कर दिया गया है और सिर्फ आपातकालिन में ही इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

वहीं, मेडिकल कॉलेज नेरचौक के 14 कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. मृतक युवक की मां अंतिम समय तक अपने बेटे के साथ थी. युवक की मां को शिमला में ही आईसोलेट किया गया है और उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- दुकानें तो खुलीं लेकिन नहीं पहुंच रहे खरीददार, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.